25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 जनवरी पर हाइ अलर्ट बढ़ी पुलिस चौकसी

होटल व लॉज पर पुलिस की पैनी नजर दरभंगा : गणतंत्र दिवस को लेकर जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी है. पुलिस की गश्त तेज हो गयी है. चौकसी बढ़ा दी गयी है. जिला के सीमा क्षेत्रों पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी हरकिशोर राय खुद इसपर […]

होटल व लॉज पर पुलिस की पैनी नजर

दरभंगा : गणतंत्र दिवस को लेकर जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी है. पुलिस की गश्त तेज हो गयी है. चौकसी बढ़ा दी गयी है. जिला के सीमा क्षेत्रों पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी हरकिशोर राय खुद इसपर नजर रख रहे हैं.
उपद्रवी तथा आतंकियों के होटल अथवा लॉज में शरण लेने की आशंका प्रबल रहती है. लिहाजा इनपर पुलिस की पैनी नजर है. इसके अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी बरती जा रही है.
सभी थानों की पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है. इसको लेकर रविवार को श्री राय के आदेश पर लहेरियासराय, विश्वविद्यालय सहित कई अन्य थानों की पुलिस ने होटलों व लॉजों की छानबीन की. इसमें रहनेवाले तथा आ रहे लोगों के बाबत पड़ताल की. हालांकि इसमें किसी तरह की आपत्तिजनक जानकारी मिलने की सूचना नहीं है. आमलोगों से भी अलर्ट रहने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें