अरवल : राजीव गांधी सेवा केंद्र का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने फीता काट कर की. अरवल एवं कलेर प्रखंड में नवनिर्मित इस केंद्र का उद्घाटन कर कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय के लिए मनरेगा विभाग को सौंप दिया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब मनरेगा कार्यालय का ठिकाना स्थिर हो गया. पूर्व में मनरेगा से संबंधित कार्येां के लिए लोगों को कार्यालय खोजने में काफी दिक्कत होती थी.
इस मौके पर डीडीसी विन्देश्वरी प्रसाद, डीआरडीए कायर्पालक अभियंता विनोद कुमार, रमाकांत दूबे, अरवल पीओ मधुलिका, परासी पंचायत मुखिया नवल किशोर गांधी, अमरा पंचायत मुखिया अरुण कुमार तिवारी एवं मनरेगा से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. डीडीसी ने बताया कि भवन निर्माण का कार्य लगभग तीन वर्ष पूर्व शुरू हुआ था . सभी प्रखंड स्तर पर एक-एक मनरेगा भवन निर्माण के लिए तीन लाख तेइस हजार राशि खर्च हुई है.
आज अरवल एवं कलेर प्रखंड का भवन मनरेगा को सौंप दिया गया, जबकि करपी का भवन पूर्व में ही विभाग को सौंप दिया गया है. दो फरवरी को वंशी और कुर्था प्रखंड के निर्मित भवन का उद्घाटन कर विभाग को सौंप दिया जायेगा.