डुमरांव : नया भोजपुर निवासी शिव बिहारी साह विदेशी शराब के 25 बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया़ उक्त आशय की जानकारी नया भोजपुर ओपी प्रभारी सुधीर कुमार ने दी़ वहीं, नावानगर के रूप सागर गांव निवासी कमरजी सिंह को 106 देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया़ उक्त आशय की जानकारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने दी़
Advertisement
शराब के साथ अलग अलग दो गिरफ्तार
डुमरांव : नया भोजपुर निवासी शिव बिहारी साह विदेशी शराब के 25 बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया़ उक्त आशय की जानकारी नया भोजपुर ओपी प्रभारी सुधीर कुमार ने दी़ वहीं, नावानगर के रूप सागर गांव निवासी कमरजी सिंह को 106 देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया़ उक्त आशय की जानकारी थानाध्यक्ष […]
शराब विक्रेता को पुलिस ने भेजा जेल : राजपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के खीरी गांव से शनिवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर राजपुर पुलिस ने शराब विक्रेता अशोक नोनिया पिता दारोगा नोनिया को 50 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया़ आरोपित को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. वहीं, दूसरी तरफ मंगरॉव गांव से झब्बू राय उर्फ शैलेंद्र राय पिता जग नारायण राय,और धनु राय उर्फ अंकित राय पिता सुनील राय को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है़
इस संबंध में जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि ये दोनों अभियुक्त एससी एसटी कांड संख्या 31/15 के मामले में दोषी गये थे, जिसे पुलिस तलाश कर रही थी. जबकि दो अन्य लोगों को भी ईसापुर परसथुआ मार्ग स्थित मंगरॉव ब्रह्म बाबा के पास शराब पीकर घूमने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर फटकार लगाने के बाद छोड़ दी.
अवैध शराब विक्रेता गिरफ्तार
धनसोई : स्थानीय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अमरपुर पुल के पास चाय-नाश्ता की दुकान से 35 बोतल अवैध देसी शराब के साथ विक्रेता सोना खरवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ पुलिस की इस कार्रवाई से गांवों में अवैध शराब का धंधा करनेवालों में दहशत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement