17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नूरसराय में अज्ञात युवती की मिली लाश

बिहारशरीफ/नूरसराय : नूरसराय का थाना क्षेत्र,जहां आये दिन महिलाओं की हत्या होती है.अपराधी शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक कर चंपत हो जाते हैं. रविवार को एक बार फिर अपराधियों ने ऐसी ही एक हिमाकत की है. एक 25 वर्षीया युवती की हत्या कर शव को फेंक कर फरार हो गये.रविवार की सुबह नूरसराय […]

बिहारशरीफ/नूरसराय : नूरसराय का थाना क्षेत्र,जहां आये दिन महिलाओं की हत्या होती है.अपराधी शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक कर चंपत हो जाते हैं. रविवार को एक बार फिर अपराधियों ने ऐसी ही एक हिमाकत की है. एक 25 वर्षीया युवती की हत्या कर शव को फेंक कर फरार हो गये.रविवार की सुबह नूरसराय थाना पुलिस ने क्षेत्र के डोइया गांव स्थित बड़की बाग खंधा से बरामद किया है. महिला की हत्या गला दबा कर की जाने की बात पुलिस बता रही है.

गरदन पर एक सफेद रंग का गमछा लपेटा हुआ था. शव के पास से एक झोला बरामद हुआ है,जिसमें छोटे बच्चे के कपड़े व कुछ फल पाये गये हैं.महिला की हत्या किन अपराधियों द्वारा किस परिस्थिति में की गयी यह तो जांच का विषय है,लेकिन क्राइम ऑफ नेचर कहता है कि यह घटना दुष्कर्म से जुड़ा है,हालांकि पुलिस इस बात पर सहमत नहीं है. पुलिस का तर्क है कि अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही इस तरह की बात की पुष्टि की जा सकती है.

मृतका ने साड़ी पहन रखी है.रविवार की सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने उक्त स्थान से शव को बरामद किया है.घटनास्थल के पास से संघर्ष के निशान पाये गये हैं. यहां बात दें कि शनिवार की रात नालंदा पुलिस अपने विशेष समकालीन अभियान में जुटी थी.इस तरह का अभियान मुख्य रूप से अपराधियों की धड़-पकड़ से संबंधित रहता है. नूरसराय थानाध्यक्ष कमलजीत ने टेलीफोन पर बताया कि मृतका की पहचान को लेकर पुलिस द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं.

60 दिनों में तीन अज्ञात महिलाओं के शव हुए बरामद
नूरसराय थाना क्षेत्र में पिछले 60 दिनों के भीतर तीन अज्ञात महिलाओं के शव बरामद हुए हैं. तीनों घटनाओं की कहानी एक जैसी है. इसी थाना क्षेत्र के 17 दिसंबर को थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-चंडासी गांव के सीमा पर स्थित स्थान से एक महिला की सिर कटी लाश पुलिस द्वारा बरामद किया गया था.
अपराधियों ने महिला की हत्या वीभत्स तरीके से कर दी थी.बीस दिसंबर को इसी थाना क्षेत्र के एकंगरसराय मार्ग पर एक महिला का शव बरामद किया गया था.अपराधियों ने महिला की हत्या कर शव को एक बोरे में बंद कर उक्त स्थान पर फेंक दिया था. तीसरा शव रविवार को बरामद हुआ है.
तीनों मामलों में पुलिस को अभी तक कोई विशेष सफलता हाथ नहीं लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें