10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिनों तक खिलेगी अच्छी धूप, पर रात में ठंड से फिलहाल राहत नहीं

पटना: चार दिनों की कड़ाके की ठंड के बाद अगले चार दिनों तक अच्छी धूप खिलेगी, पर रात का तापमान सामान्य होने में अभी थोड़ा समय लगेगा. ऐसे में लोगों को रात में कनकनी वाली ठंड का एहसास होगा. इधर, रविवार को धूप निकलने से लोगों को दिन में ठंड से थोड़ी राहत मिली. लेकिन, […]

पटना: चार दिनों की कड़ाके की ठंड के बाद अगले चार दिनों तक अच्छी धूप खिलेगी, पर रात का तापमान सामान्य होने में अभी थोड़ा समय लगेगा. ऐसे में लोगों को रात में कनकनी वाली ठंड का एहसास होगा. इधर, रविवार को धूप निकलने से लोगों को दिन में ठंड से थोड़ी राहत मिली. लेकिन, बर्फीली हवा की चाल अब भी बिहार के लोगों को परेशान कर रही है. रविवार को पटना का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे है. नमी रहने के कारण न्यूनतम तापमान में अप-डाउन जारी रहेगा, लेकिन अंतर एक या दो डिग्री सेल्सियस का ही होगा.
मंगलवार तक सामान्य होगा दिन का पारा
कोल्ड डे का कहर शनिवार को ही लगभग खत्म हो गया, लेकिन अब भी कनकनी बरकरार है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मंगलवार तक दिन का तापमान सामान्य हो जायेगा. पर, रात के तापमान में अभी दो-तीन दिनों तक बदलाव नहीं होगा.
29 तक पहुंचेगा पश्चिमी विक्षोभ, बढ़ेगी ठंड अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ बना है, जो 27 जनवरी तक कश्मीर पहुंचेगा और इसके बाद हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश होते हुए 29-30 जनवरी तक बिहार पहुंचेगा. लेकिन, जिस तरह का डिस्टरबेंस अभी वहां बना हुआ है उसका असर अधिक पड़ेगा यह कहना मुश्किल है. पर, 29 जनवरी से एक फरवरी के बीच फिर से ठंड बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है. इसका असर कम से कम तीन दिनों तक रहेगा.
2.3 डिग्री पर पहुंचा सुपौल का न्यूनतम तापमान
बिहार में कोल्ड डे का कहर अभी खत्म भी नहीं हुआ कि एक बार फिर न्यूनतम तापमान गिरने लगा. शनिवार को सुपौल के लोगों के लिए सबसे ठंडी रात रही. यहां न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दरभंगा का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस व पूर्णिया का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री कम है. अभी न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी, लेकिन अधिकतम तापमान बहुत जल्द सामान्य हो जायेगा.
न्यूनतम तापमान में अभी जारी रहेगी गिरावट
अब दिन में अच्छी धूप निकलेगी और मंगलवार तक अधिकतम तापमान सामान्य हो जायेगा. न्यूनतम तापमान में अभी गिरावट जारी रहेगी और रात में लोगों को हल्की ठंड लगेगी. वहीं, 29 जनवरी तक दोबारा ठंड लौटने की उम्मीद है, लेकिन अभी विक्षोभ देश के बाहर है.
आरके गिरि, डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान केंद्र
विमान हुए लेट
पटना. मौसम के बदले मिजाज के करण रविवार को पटना से दिल्ली व दिल्ली से पटना आने-जाने वाली फ्लाइट लेट रही. इसके कारण यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा. बहुत से यात्री एयरपोर्ट पर विमान का इंतजार करते रहे. लेट होनेवालों में जेट व गो से लेकर इंडियन एयर लाइंस की फ्लाइट शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें