गणतंत्र दिवस के पहले शनिवार को राजपथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल हुई. शनिवार को संपन्न ड्रेस रिहर्सल में 67वें गणतंत्र दिवस परेड की भव्यता देखने को मिली. इस बार क्या होगा खास आइये आपको बताते हैं….
-पहली बार कोई विदेशी फौज की टुकड़ी इसमें हिस्सा ले रही है. यह है फ्रांसीसी सेना की टुकड़ी.
-इस बार सेना का अहम डॉग स्क्वॉड भी परेड का हिस्सा होगा और राज्यों की सांस्कृतिक छटा तो है ही।
-इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में 123 फ्रांसीसी सैनिकों की एक टुकड़ी, वायु सेना के विमानों के हैरतअंगेज करतब, देश की संस्कृति और प्रगति को दर्शाने वाली झांकियां और तीन सेनाओं की महिला टुकड़ियां आदि अतिथियों के लिए आकषर्ण का केंद्र होंगी.
-इस साल गणतंत्र दिवस का आधिकारिक कार्यक्रम 90 मिनट का होगा. पारंपरिक रूप से यह कार्यक्रम 115 मिनट का होता है लेकिन इस बार इसमें 25 मिनट की कटौती की गयी है.
-इस बार राजपथ पर 123 फ्रांसीसी सैनिकों की टुकड़ी भी भारतीय सैनिकों के साथ मार्च करेगी.
-इस बार फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद मुख्य अतिथि होंगे.
-शुरुआत थलसेना के चार हेलीकाप्टरों के राजपथ पर तिरंगा और तीनों सेनाओं के झंडे लहराते हुए उड़ान भरने से होगी.
– इस बार की परेड में वायुसेना के कम से कम 27 विमान भी राजपथ पर फ्लाईपास्ट में शामिल होंगे.
– हर बार की तरह इस बार भी सेना के टैंक व अन्य साजोसामान भी परेड में प्रदर्शित किए जाएंगे.
– कुल मिलाकर 23 झांकियां शामिल होंगी जिनमें 17 विभिन्न राज्यों की होंगी। इन झांकियों में देश की आर्थिक शक्ति, सांस्कृतिक धरोहर और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में विकास की झलक पेश की जाएगी.
– राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार विजेता बच्चे खुली जीप में बैठ कर कार्यक्रम में शामिल होंगे.