11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2017 तक सभी को माध्यमिक शिक्षा

मधुबनी : समाज के संबंध में व्यवस्थित ज्ञान देना ही सामाजिक विज्ञान है. उक्त बातें राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला संभाग प्रभारी पंकज कुमार चौधरी ने स्थानीय माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में हाई स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं को पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण समारोह को संबोधित करते हुये कही. उन्होंने कहा कि 14 से 18 […]

मधुबनी : समाज के संबंध में व्यवस्थित ज्ञान देना ही सामाजिक विज्ञान है. उक्त बातें राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला संभाग प्रभारी पंकज कुमार चौधरी ने स्थानीय माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में हाई स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं को पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण समारोह को संबोधित करते हुये कही.

उन्होंने कहा कि 14 से 18 साल तक के युवा युवतियों को गुणवत्तापूर्ण माध्यमिक शिक्षा दिलाने के लिये राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं को विभिन्न विषयों में दक्ष बनाकर छात्र छात्राओं को गुणवत्ता शिक्षा दिलाने की पहल शुरू की है. श्री चौधरी ने कहा कि 2017 तक सभी को माध्यमिक शिक्षा उपलब्ध कराया जायेगा.

खत्म होगी रटने की प्रवृत्ति
उन्होंने कहा कि छात्रों में रटने की प्रवृत्ति को खत्म करने के लिये हाई स्कूलों में शिक्षक पढाने के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा.
शिक्षण पद्धति को पारंपरिक तरीके से हटकर नये तरीके से पढाया जायेगा. छात्रों की सहभागिता के साथ पढाने को उन्होंने शिक्षण का सबसे प्रभावकारी तरीका बताया.
टीएलएम,सीडी,इंटरनेट आदि गतिविधियों का अधिक से अधिक उपयोग करने का उन्होंने शिक्षकों से आहवान किया.
नि:शक्त बनेंगे दिव्यांग
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला संभाग प्रभारी ने कहा कि इतिहास साक्षी है सुधा चंद्रन ने नि:शक्त होते हुये नृत्य के क्षेत्र में इतिहास रच दिया. स्टीफन हाकिंस,आइंस्टाइन आदि वैज्ञानिक नि:शक्त होकर भी वैज्ञानिक बने. मसुदुर्रहमान नि:शक्त होते हुये भी इंगलिश चैनल पार कर गिनिज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना स्थान बनाया. उन्होंने कहा कि नि:शक्त छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करना शिक्षक शिक्षिकाओं का कर्तव्य है जिससे नि:शक्त दिव्यांग बन सकें.
क्या कहते हैं अधिकारी
माध्यमिक शिक्षा के जिला संभाग प्रभारी पंकज कुमार चौधरी ने कहा कि आवासीय प्रशिक्षण से जिले के माध्यमिक शिक्षकों को सामाजिक विज्ञान पढाने के नये तौर तरीके से अवगत कराया गया है. इससे छात्र छात्राओं को प्रत्यक्ष लाभ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें