जगदीशपुर : पेंशन नहीं मिलने को लेकर पकडि़या पंचायत के वार्ड संख्या 11 के दर्जनों वृद्धापेंशन धारियों ने शनिवार को बहोरनपुर मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया.प्रदर्शनकारियों मे भगरासन प्रसाद, जिउत राम, बन्दू प्रसाद, रामपत राम, नैन देवी, मु. आशा, कलावती देवी, राधिका देवी, यशोदा देवी, तारा कुअंर, शिवनाथ राम, मगरू प्रसाद, प्रभात महतो, सीता राम प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद आधि शामिल थे. बताया कि मुखिया एवं पंचायत सेवक के चलते हमलोगों को वृद्धापेंशन नहीं मिल रहा है.
पंचायत सेवक से बार-बार कहने के बावजूद उनके द्वारा पैसा नहीं होने की बात कह टाल दिया जाता है. प्रदर्शन करने वालों का यह भी आरोप था कि पकडि़या पंचायत के सभी वार्डों पेंशन की राशि आवंटित हो चुका है. लेकिन वार्ड 11 मे पेंशन का वितरण एक साल से नहीं किया जा रहा है. बीडीओ ने बताया कि आवंटन नहीं होने से पेंशन नहीं बांटा गया है. आवंटन आने पर वितरण किया जायेगा.