सोनो : प्रखंड के पश्चिमी व पूर्वी भाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित विभिन्न कंपनियों के मोबाइल टावर प्राय: नक्सलियों के निशाने पर रहे है. बल्कि यह कहना गलत नहीं होगा कि मोबाइल टावर नक्सलियों का सॉफ्ट टारगेट है़ बीते एक दशक में प्रखंड के कई मोबाइल टावर नक्सलियों द्वारा क्षतिग्रस्त किये जा चुके है़
चरकापत्थर थाना क्षेत्र के कई जगहों के अलावे सोनो थाना क्षेत्र के मोहगाय,तेतरिया व ढोंढरी में भी अलग-अलग समय पर नक्सलियों ने मोबाइल टावर को निशाना बनाते हुए उसके उपकरणों को आग के हवाले किया था़ दरअसल ग्रामीण क्षेत्र स्थित इन टावरों पर कंपनी की ओर से महज एक या दो कर्मी होते है. नक्सलियों द्वारा इन जगहों को निशाना बनाना बेहद सरल होता है़