सीतापुर : तालगांव थानाक्षेत्र मेंशनिवार की सुबह एक पिकअप वैन और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि सात अन्य लोग घायल हो गये. तालगांव के थाना प्रभारी एसके सिंह ने बताया कि पिकअप वैन परदस लोग सवार थे. वाहन अचानक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जा टकराया.
उन्होंने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये. मृतकों में से एक की पहचान लहरपुर निवासी इस्लामुद्दीन :40: के रूप में हुई है. घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.