22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन पर लगेगी स्वचालित सीढ़ी

किशनगंज : पूर्वोत्तर सीमा रेल महाप्रबंधक एचके जग्गी ने शुक्रवार को रेल परिसर में रनिंग रूम एवं पिट लाइन का उद्घाटन किया. विशेष ट्रेन से किशनगंज पहुंचे श्री जग्गी उद्घाटन के बाद महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जीएम ने आरपीएफ थाना पहुंच कर यात्रियों की सुरक्षा संबंधी जानकारी लेते हुए […]

किशनगंज : पूर्वोत्तर सीमा रेल महाप्रबंधक एचके जग्गी ने शुक्रवार को रेल परिसर में रनिंग रूम एवं पिट लाइन का उद्घाटन किया. विशेष ट्रेन से किशनगंज पहुंचे श्री जग्गी उद्घाटन के बाद महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जीएम ने आरपीएफ थाना पहुंच कर यात्रियों की सुरक्षा संबंधी जानकारी लेते हुए पूछा कि यात्रा के दौरान किसी यात्री का समान चोरी हो जाये वह किस प्रकार शिकायत दर्ज करायेगा. मौके पर मौजूद मंडल रेल कटिहार के आरपीएफ कमांडेंट ने जीएम को सुरक्षा एवं यात्रियों की समस्या का निदान के पूरी व्यवस्था से अवगत कराया.
इस दौरान जीएम ने टिकट बुकिंग काउंटर और पार्किंग स्टैंड में ली जाने वाली शुल्क संबंधी जानकारी ली. इस मौके पर जीएम के साथ पूर्वोत्तर सीमा रेल मालीगांव के मुख्य यांत्रिक अभियंता अनिर्वान दत्ता, पूर्वोत्तर सीमा रेल मालीगांव के प्रधान मुख्य अभियंता ललित कपूर, कटिहार मंडल रेल प्रबंधक उमा शंकर सिंह यादव, मुख्य कार्मिक पदाधिकारी मालीगांव पीके सिंह के अलावे अन्य दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें