10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब दुकान से दो लाख की चोरी

मधेपुरा : शहर के बस स्टैंड के समीप स्थित विदेशी शराब की दुकान की छत तोड़ कर गुरुवार की रात दो लाख से अधिक रुपये की शराब व नकद राशि की चोरी की गयी. घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे कर्मचारी को दुकान का ताला खोलने के बाद हुआ. घटना की जानकारी […]

मधेपुरा : शहर के बस स्टैंड के समीप स्थित विदेशी शराब की दुकान की छत तोड़ कर गुरुवार की रात दो लाख से अधिक रुपये की शराब व नकद राशि की चोरी की गयी. घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे कर्मचारी को दुकान का ताला खोलने के बाद हुआ.
घटना की जानकारी तत्काल कर्मचारी द्वारा दुकान के मालिक और पुलिस को दी गयी. सदर थाना से पहुंचे सव इंस्पेक्टर रविकांत कुमार ने चोर द्वारा तोड़ी गयी चदरे की छत की छानबीन की. वहीं दुकान के मालिक प्रकाश चंद्र जायसवाल ने बताया कि करीब दो लाख से ज्यादा मूल्य के महंगे ब्रांड का शराब चोरी हुआ है. वहीं इस घटना में काउंटर के दराज में रखें करीब 23 हजार रुपये और दुकान का रजिस्टर सहित अन्य कागजात भी चोर द्वारा ले जाने की बात कही जा रही है.
चोरी के दौरान चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी के तीन कैमरा को भी तोड़ कर फेंक दिया. चोर डीभीआर लेकर चलते बने. दुकान के मालिक ने बताया कि गुरूवार की रात दस बजे दुकान के कर्मचारी संतोष यादव बिक्री का 23 हजार रूपया गल्ला में रखने के बाद दुकान बंद कर चला गया था. शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे जब कर्मचारी पुन: दुकान खोलने पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई. दुकान मालिक ने बताया कि थाना में आवेदन दिया जा रहा है.
तीन बार हो चुकी है दुकान में चोरी
बस स्टैंड चौक के समीप यादव लाइन होटल के ठीक सामने स्थित विदेशी शराब दुकान संख्या 03 में विगत कई वर्षों से लगातार चोरी की घटना घटित हो रही है. गत वर्ष भी जनवरी माह में ही इस दुकान में चोरी की घटना हुई थी.
आश्चर्यजनक है कि प्रत्येक चोरी की घटना में चोर इस दुकान से महंगे ब्रांड के शराब के साथ – साथ दुकान का रजिस्टर, पूरजा और परमीट भी गायब कर देते है. दुकान के मालिक प्रकाश चंद्र जायसवाल ने बताया कि चोरी की घटना पर रोक लगाने के उद्देश्य से दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया था.
लेकिन इस बार चोर तू डाल – डाल तो मैं पात – पात के तर्ज पर नगद राशि शराब सहित फिर एक बार दुकान का रजिस्टर और सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी लेकर जाने में सफल रहा है. हालांकि चोरी की घटना के बाद पहुंचे अगल बगल व्यवसायियों ने खुले स्वर में दुकान के कर्मचारियों पर ही चोरी की घटना में लिप्त रहने का आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें