11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्संग भवन में मिला तीन देसी बम

फारबिसगंज : एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा के सेनानायक नीरज चंद के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दिये गये निर्देश पर एसएसबी के अधिकारियों व जवानों तथा स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से किरकिचिया पंचायत के कटहारा स्थित कबीर मंठ के सत्संग भवन के अर्धनिर्मित भवन में छापेमारी कर तीन देसी बम, जापान निर्मित एक […]

फारबिसगंज : एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा के सेनानायक नीरज चंद के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दिये गये निर्देश पर एसएसबी के अधिकारियों व जवानों तथा स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से किरकिचिया पंचायत के कटहारा स्थित कबीर मंठ के सत्संग भवन के अर्धनिर्मित भवन में छापेमारी कर तीन देसी बम, जापान निर्मित एक केमिकल का एक पॉकेट, हस्त लिखित नक्शा, बम बनाने की विधि का लिखित कागज सहित अन्य संदिग्ध वस्तु को किया बरामद.
बताया जाता है कि एसएसबी के सहायक सेनानायक नवीन कुमार, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, अनि घनश्याम सिंह, सअनि परमहंस राय ने एसएसबी से लाये गये डॉग स्क्वायड की सहायता से जब छापेमारी अभियान चलाया तो सत्संग केंद्र परिसर में पंचायत सामुदायिक भवन के सटे अर्धनिर्मित भवन से बम को बरामद किया. बम लकड़ी के एक बक्सा में पुआल के बीच में रखा था. इसमें केमिकल का एक पॉकेट जिस पर जापान केमिकल्स एसपीएल रिजेन गोल्ड लिखा बरामद किया, जिस पर बैच नंबर 0011079 एमएफडी तिथि फरवरी 14 व एक्सपायर तिथि 2017 लिखा है.
पुलिस ने इस जगह से हस्तलिखित एक नक्शा तथा बम बनाने के विधि लिखा एक कागज व कई संदिग्ध चीजें भी बरामद किया है. एसएसबी व पुलिस ने छापेमारी के क्रम में सत्संग भवन की रखवाली करने वाले कमलेश्वरी मोहली नामक व्यक्ति को हिरासत लिया है. हिरासत में लिये गये व्यक्ति से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. कमलेश्वरी मोहली ने पुलिस को बताया कि वे नेपाल के काकड़भिट्टा का रहने वाला है. उसका ससुराल पोठिया गांव में है. वह विगत चार वर्षों से सत्संग भवन में रह रहा था.
उसने बताया कि उसे इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है. सत्संग भवन के अर्धनिर्मित भवन से तीन देसी बम तथा केमिकल का एक पॉकेट व अन्य संदिग्ध सामान की बरामदगी की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में बम देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस छापेमारी अभियान में एसएसबी के अनि इंद्रदेव कुमार, विनय नैनी, समर पाल सिंह, सागर कुमार, पप्पू गुप्ता, मो असलम, विकास कुमार, धर्मवीर सिंह, योगेंद्र कुमार, राकेश कुमार, नीरज झा, गोपी चंद व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें