Advertisement
किडनी से जुड़ी परेशानी, तो आज खुल कर पूछें सवाल
पटना : मूत्र रोग से जुड़ी परेशानी है? शरीर के किसी भाग में स्वैलिंग हो जा रही है? सांस छोटी होने या सामान्य से अधिक ठंड लगने की शिकायत है?… तो परेशान नहीं होइए. आपकी इन परेशानियों का हल पारस अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट व किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ शशि कुमार देंगे. प्रभात खबर और पारस […]
पटना : मूत्र रोग से जुड़ी परेशानी है? शरीर के किसी भाग में स्वैलिंग हो जा रही है? सांस छोटी होने या सामान्य से अधिक ठंड लगने की शिकायत है?… तो परेशान नहीं होइए. आपकी इन परेशानियों का हल पारस अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट व किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ शशि कुमार देंगे.
प्रभात खबर और पारस एचएमआरआइ के संयुक्त तत्वाधान में चलाये जा रहे कॉफी विद् डॉक्टर की शृंखला में डॉ शशि मौजूद रहेंगे और परिचर्चा में शामिल होने वाले लोगों को किडनी रोग से जुड़ी परेशानियों व समस्याओं का समाधान करेंगे. यह कार्यक्रम शनिवार दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक पारस अस्पताल सभागार में होगा. इसमें कोई भी व्यक्ति, मरीज या उनके परिजन भाग ले सकेंगे.
आज भी रजिस्ट्रेशन
परिचर्चा में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति आज भी दोपहर एक बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. रजिस्ट्रेशन के लिए उनको 0612-7107744 नंबर पर कॉल करना होगा. रजिस्ट्रेशन कंफर्म होने की सूचना उनको फोन पर दे दी जायेगी. इसके अलवा 9661615361 मोबाइल नंबर पर मैसेज भी दे सकते हैं. इस मैसेज में अपना नाम, बीमारी का विवरण, उम्र और पता का उल्लेख करना होगा. इस आधार पर रजिस्टर्ड मरीज का कंफर्मेशन कर दिया जायेगा.
दोपहर ढाई बजे करें रिपोर्ट
रजिस्टर्ड व्यक्ति दोपहर ढाई बजे अस्पताल में रिपोर्ट करेंगे. उनको पारस अस्पताल के रिसेप्शन काउंटर पर रिपोर्ट करना होगा. जो व्यक्ति इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकेंगे, उनको निराश होने की जरूरत नहीं है. उनके लिए डॉक्टरों द्वारा दिये गये टिप्स को विस्तृत रूप से अखबार में प्रकाशित किया जायेगा. ताकि लोग पढ़ कर उसका लाभ ले सकें.
जानें अपने डॉक्टर को
पारस अस्पताल में कंसलटेंट डाॅ शशि कुमार नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर भी हैं. पारस अस्पताल से पहले इन्होंने अपनी सेवाएं एसजीपीजीआइएमए लखनऊ, पीजीआइएमआइआर एंड डॉ आरएमएल हॉस्पीटल नयी दिल्ली व जीजीएसजी हॉस्पीटल नयी दिल्ली को भी दी है. 2003 में मुंबई के ग्रांट मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की डिग्री ली.
इनकी शिकायत हो, तो आएं
-मूत्र रोगों से जुड़ी परेशानी
– शरीर के किसी भाग में स्वेलिंग
– स्किन रैश या खुजलाहट
– मुंह में धातुीय स्वाद
– सांस छोटा होना
– अधिक ठंड लगना
– ध्यान या एकग्रचिकता में परेशानी
– पैर में दर्द की शिकायत होना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement