13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांववाले राजनीति से दूर रहें : मुख्यमंत्री

संवाद .कंडसार गांव में योजना बनाओ अभियान में पहुंचे सीएम कटकमसांडी : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गांववाले राजनीति से दूर रहें. गांव की जनता के सुझाव से सरकारी योजना बने. कटकमसांडी प्रखंड के कंडसार हाई स्कूल मैदान में शुक्रवार को योजना बनाओ कार्यक्रम आयोजित हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुखिया के नेतृत्व में […]

संवाद .कंडसार गांव में योजना बनाओ अभियान में पहुंचे सीएम
कटकमसांडी : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गांववाले राजनीति से दूर रहें. गांव की जनता के सुझाव से सरकारी योजना बने. कटकमसांडी प्रखंड के कंडसार हाई स्कूल मैदान में शुक्रवार को योजना बनाओ कार्यक्रम आयोजित हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुखिया के नेतृत्व में गांव का सचिवालय काम करेगा. पांच सदस्यीय प्रबंधन समिति होगी. भूमिहीनों को रोजगार उपलब्ध कराना है.
उन्होंने कहा कि सूट-बूट वाले डॉक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं जाते हैं. दो साल डिप्लोमाधारी युवकों को गांव में चिकित्सा कार्य में लगाया जायेगा. बागवानी फसल का भी बीमा होगा. बच्चों को स्कूल जरूर भेजे. लड़कियों की शादी 18 साल बाद ही करें. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं में ध्यान दें. उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा के लिए प्रशिक्षण केंद्र गांव व प्रखंड स्तर पर होंगे. छोटे-छोटे प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया कराया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक मुखिया को पांच वर्षों में विकास कार्य के लिए एक करोड़ रुपये उपलब्ध होगा.
पांच लाख रुपये तक की योजना स्वीकृत करेंगे. हर स्कूल में पुस्तकालय खोलेंगे. प्रखंडों में जाति, आवासीय, आय व जमीन म्यूटेशन में बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं होगी. राइट टू सर्विस के तहत सभी प्रमाण पत्र मिलेंगे. इसके पूर्व कार्यक्रम में विधायक मनीष जायसवाल, जिप अध्यक्ष सुशीला देवी, प्रमुख श्रृति पांडेय, उप प्रमुख बबिता देवी, मुखिया रामकुमार मेहता समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए. डीसी मुकेश कुमार, डीडीसी राजकुमार चौधरी, एसडीओ अनुज प्रसाद, ने मुख्यमंत्री व जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया.
अन्य पंचायतों के लोग उठे नहीं, संवाद में शामिल हों : कंडसार के लोग योजना बनाओ कार्यक्रम व संवाद में भाग लें मुख्यमंत्री रघुवर दास की इस घोषणा के बाद कार्यक्रम स्थल पर थोड़ी देर के लिए उहापोह की स्थिति हो गयी.
कटकमसांडी प्रखंड के अन्य गांवों से पहुंचे लोग उठ कर जाने लगे. इसी बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे जानकारी थी कि कंडसार पंचायत के लोग योजना बनाओ कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. लेकिन यहां अन्य पंचायतों से भी लोग आये हैं. आप सभी लोग बैठ जायें. मुख्यमंत्री के निवेदन पर फिर कार्यक्रम आगे बढ़ा. जनता से संवाद शुरू हुआ. गौरतलब है कि कार्यक्रम में योजना बनाने पर सुझाव देने की बात थी. लेकिन संवाद कार्यक्रम में समस्याओं पर योजना बनाने से ज्यादा लोग शिकायत करते नजर आ रहे थे़
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : एसपी अखिलेश झा के नेतृत्व में पूरी सुरक्षा व्यवस्था संचालित हो रही थी. मुख्य प्रवेश द्वार पर एसपी स्वयं सुरक्षा का कमान संभाल रहे थे. डीएसपी दिनेश गुप्ता, इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार समेत सभी पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगे हुए थे.
प्रखंड के बीडीओ गुलाम शमदानी, सीओ संतोष कुमार, जेएसएस निर्मल सिंह बानरा, बीएओ संजय कुमार, जीपीएस अनिल कुमार, कल्याण पदाधिकारी अनिल सिन्हा, बीएचओ डॉ रविशंकर कपूर, सीआइ रंजन समेत सभी पदाधिकारी भी कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे. कार्यक्रम में भाजपा के जीवन प्रसाद मेहता, बिजुल देवी, मुखिया नूरजहां, जुलेखा खातून, आरती देवी, नारायण साव, अनिल कुमार, अनिल शुक्ला, संजय सिंह, वीरेंद्र ओझा, महेंद्र मेहता, फूलो साव, महावीर सिंह, विनोद सिंह, मिथलेश सिंह, अरविंद सिंह, विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा समेत अन्य शामिल थे.
जनता व मुख्यमंत्री संवाद में उठे मामले
पबरा गांव के सीताराम मेहता ने कहा कि पबरा में 21 सिंचाई योजना बंद है. किसानों को खेती करने में काफी परेशानी होती है. बरगड्डा मुखिया आरती देवी ने कहा कि महाने नदी को डैम बना कर पानी का सप्लाई खेतों में हो. पेलावल दक्षिणी पंचायत की मुखिया नूरजहां ने कहा कि पेलावल में 305 लोगों को पानी का कनेक्शन मिला है, लेकिन 100 घरों को ही पानी मिल पा रहा है.
विजय ओझा ने कहा कि कंडसार हाई स्कूल में चार शिक्षक हैं. जिससे पढ़ाई बाधित हो रही है. जीतेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि बरतुआ गांव में 11 हजार का तार जर्जर है उसे शीघ्र बदला जाये. हेदलाग गांव के अनिल पासवान ने कहा कि मध्य विद्यालय हेदलाग को हाई स्कूल में तब्दील किया जाये. दिलीप कुमार मिश्र ने कहा कि नवादा गांव में तालाब का गहरीकरण किया जाये. कंडसार गांव की दिव्या कुमारी ने कहा कि पांच वर्ष से लाल कार्ड के लिए परेशान हूं.
पर नहीं बन पा रहा है. सत्य कुमार ओझा ने कहा कि सलगावां में लिफ्ट एरिगेशन लगे. कंडसार के लल्ला सिंह ने कहा कि कंडसार स्वास्थ्य केंद्र में सांप व कुत्ता काटने की दवा उपलब्ध करायी जाये. मुकेश दास ने कहा कि भू दान की जमीन पर से भू-माफियाओं का हटाया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें