बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग शुरु कर दी है. फिल्म में सलमान खान भी मुख्य भूमिका में हैं. अनुष्का ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक तस्वीरे शेयर की है जिसमें वे ‘सुल्तान’ के सेट पर नजर आ रही है. खबरों की मानें तो इस फिल्म में रेसलर की भूमिका में नजर आ सकती हैं.
फिल्म में सलमान ने एक रेसलर की भूमिका निभाई है. अनुष्का ने जो तसवीर शेयर की है उसमें वे मेकअप रुम में बैठी है और एक व्यक्ति उन्हें तैयार कर रहा है. अनुष्का ने तसवीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,’ नयी शुरुआत, नया सफर, ‘सुल्तान’ के पहले दिन की शूटिंग के लिए तैयार, एक्साईटिड.’
अनुष्का पहली बार सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आयेंगे. इससे पहले वो शाहरुख खान के साथ ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और आमिर खान के साथ ‘पीके’ में काम कर चुकी है. अब वे सलमान के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. कुछ दिन पहले अनुष्का ने सलमान के साथ सोशल साइट पर एक तसवीर भी शेयर की थी.
इस फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी जो शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ को टक्कर देंगी.