लॉस एंजिलिस : अमेरिकी राज्य ओकलाहामा के एक पूर्व पुलिस अधिकारी को ड्यूटी के दौरान अफ्रीकी अमेरिकी महिलाओं के साथ बलात्कार और यौन उत्पीडन करने के जुर्म में 263 साल की सजा सुनायी गयी है. डेनियल होल्ट्जक्लाव 36 आरोपों का सामना कर रहा था जिसमें से उसे दिसंबर में 18 मामलों में दोषी ठहराया गया था जो बलात्कार और मुख मैथुन से संबंधित थे. जूरी की सिफारिश के बाद मामले के न्यायाधीश ने कल सजा का ऐलान कर दिया.
होल्ट्जक्लाव के अटॉर्नी स्कॉट एडम्स ने सजा के ऐलान के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘जो है सो है. यह हैरान करने वाला नहीं था.’ अभियोजन ने कहा कि होल्ट्जक्लाव ओकलाहामा के गरीब इलाकों की अश्वेत महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. ये मामले 2013 के अंतिम से 2014 के मध्य के बीच है. जैसे ही उसके खिलाफ सबूत सामने आए उसे 2015 के शुरू में पुलिस विभाग से बर्खास्त कर दिया गया. एक पीडिता ने नवंबर 2013 में उसके खिलाफ मुकदमा दायर किया था.