मुंबई: मुंबई में बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया जिसके बादसभी को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. इस हादसे के बाद चालक अपनी कार घटनास्थल पर छोड़कर भाग खड़ा हुआ. जिस कार से यह हादसा हुआ, वह मर्सिडीज की लक्जरी कार बतायी जा रही है.
हादसा रात करीब सवा 12 बजे हुआ. खबर है कि चालक का कार से नियंत्रण छूट गया और कार मोहम्मद अली रोड के किनारे सोये हुए लोगों पर चढ़ गयी. चश्मदीदों की माने तो कार जेजे अस्पताल की ओर से सीएसटी स्टेशन की तरफ जा रही थी जब उसने अपना नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हुआ.
सड़क पर सो रहे लोगों को कुचलने के पहले कार ड्राइवर ने पहले दो गाड़ियों को भी हल्की-सी टक्कर मारी. पुलिस रेश ड्राइविंग और हिट एंड रन का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.