7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु नानक गर्ल्स हाइस्कूल में साइकिल वितरण

बर्नपुर : गुरू नानक गर्ल्स हाइ स्कूल में गुरूवार को ‘सबूज साथी योजना’ के तहत बारहवीं कक्षा की लड़कियों के बीच साइकिल वितरण किया गया. मौके पर विधायक सह अड्डा के वाइस चेयरमैन तापस बनर्जी, डब्ल्यूबीटीएसटीए के अध्यक्ष दिवेंदु साहा, स्कूल सचिव चरणजीत सिंह, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनमोहन सिंह वाधवा, गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी […]

बर्नपुर : गुरू नानक गर्ल्स हाइ स्कूल में गुरूवार को ‘सबूज साथी योजना’ के तहत बारहवीं कक्षा की लड़कियों के बीच साइकिल वितरण किया गया. मौके पर विधायक सह अड्डा के वाइस चेयरमैन तापस बनर्जी, डब्ल्यूबीटीएसटीए के अध्यक्ष दिवेंदु साहा, स्कूल सचिव चरणजीत सिंह, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनमोहन सिंह वाधवा, गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के सचिव सुरेन्द्र सिह, स्कूल कमेटी के सचिव देवेन्द्र मलहोत्रा, टीआइसी सायदा परवीन,
महात्मा गांधी हाइ स्कूल के प्रधानाध्यापक जेनूल आवेद्दीन, मुक्ति सिंहा, परमजीत कौर, हुस्ना बानो, संध्या रजक, सुप्रिया सिंह, सुधा सिंह, रेवा भट्टाचार्या, बेबी राम, राधा कुमारी साव, गुरूद्वारा प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका इंद्रजीत कौर सह बारहवीं कक्षा की लड़कियां उपस्थित थे.
विधायक श्री बनर्जी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते है. राज्य सरकार देश के भविष्य को संवारने की कोशिश कर रही है. पूूरे राज्य में 40 लाख से ज्यादा साइकिल वितरण स्कूली स्टूडेंट्सों के बीच करना है. बर्नपुर के स्कूलों में 10 हजार से अधिक साइकिलों का अब तक वितरण किया गया है. स्कूल सचिव श्री मल्होत्र ने कहा कि गुरु नानक गर्ल्स स्कूल के पास कुल स्टूडेंस की तुलना में शिक्षिकाओं की संख्या काफी कम है.
उन्होंने स्कूल से संबंधित विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी तथा विधायक श्री बनर्जी से इन समस्याओं के निष्पादन की दिशा में पहल करने का आग्रह किया. सुश्री रजक ने बताया कि गुरूवार को कुल 200 साइकिल का वितरण किया गया. दसवीं और ग्यारहवीं कक्षा की लड़कियों में भी शीघ्र चार सौ साइकिलों का वितरण किया जायेगा.
बराकर में शारीरिक जांच शिविर
बराकर.बेगुनिया स्थित चासा पाड़ा में सावित्री मेमोरियल फाउंडेशन (आसनसोल) का संस्था ‘संकल्प’ ने गुरुवार को एकदिवसीय शारीरिक जांच शिविर का आयोजन किया.अवसर पर एक सौ निवासियों ने अपनी शारीरिक जांच करायी. कुछ मरीजों को नि:शुल्क दवा भी दी गयी.
नशा करनेवालों की काउंसिलिंग कर नशीले पदार्थ का सेवन न करने का सलाह दी गयी. मरीजों के जांच के लिए बर्नपुर के डॉ नरेश कुमार शर्मा व डॉ रविकांत सिंह मौजूद थे. मौके पर छोटेलाल साव, संतोष यादव एवं राजू यादव आदि सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें