बोकारो : जिले के पुलिस अधिकारियों को अनुसंधान की बारीकियों का गुण सिखाने के लिए बीएस सिटी थाना परिसर में गुरुवार को कार्यशाला हुई. उद्घाटन एसपी वाइएस रमेश ने किया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को केस डायरी लिखने का नियम बताया. अनुसंधान की विभिन्न बारिकीयों की जानकारी दी.
एसपी ने वैज्ञानिक अनुसंधान के विभिन्न पहलुओं की भी जानकारी दी. कार्यशाला के उद्घाटन के पश्चात एसपी ने बताया : कार्यशाला में तैयार किये गये इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारी ट्रेनर के रूप में पुलिस अधिकारी को अनुसंधान के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देंगे. ट्रेनर पुलिस अधिकारियों को घटना के समय साक्ष्य एकत्रित करने का तरीका भी बतायेंगे.
जिस अधिकारी को केस डायरी लिखने व अनुसंधान करने में किसी प्रकार की दिक्कत आये. वह अधिकारी कार्यशाला में उपस्थित होकर अपनी समस्या का निराकरण पा सकता है. उक्त कार्यशाला में प्रत्येक दिन ट्रेनर एक घंटा तक पुलिस अधिकारियों को जानकारी देंगे.