20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीफ इंजीनियर ने की जांच, पुल निर्माण शुरू

विधायक ने काम बंद करा दिया था. रायडीह : रायडीह प्रखंड के हीरादह धाम में पौने सात करोड़ रुपये की लागत से हाई-लेबल पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा योजना स्थल पहुंच कर पुल निर्माण की जांच की. विधायक शिवशंकर उरांव द्वारा लगाये गये […]

विधायक ने काम बंद करा दिया था.
रायडीह : रायडीह प्रखंड के हीरादह धाम में पौने सात करोड़ रुपये की लागत से हाई-लेबल पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा योजना स्थल पहुंच कर पुल निर्माण की जांच की.
विधायक शिवशंकर उरांव द्वारा लगाये गये शिकायत की भी जांच की. यहां बता दें कि विधायक ने पुल निर्माण पर गंभीर आरोप लगाते हुए काम बंद करा दिया था. इसके बाद चीफ इंजीनियर ने मामले की जांच की. जांच के क्रम में इंजीनियर ने स्वीकार किया कि पुल निर्माण में जो ब्लास्टिंग हुई है. उससे प्राकृतिक धरोहर की आंशिक क्षति हुई है. विधायक ने कहा कि मेरा यह कर्त्तव्य था कि इस प्राकृतिक धरोहर को जो क्षति हुई है, उसे सरकार को दिखाना था.
मैं विकास विरोधी विधायक नहीं हूं. लेकिन मेरी मंशा यह थी कि पुल निर्माण भी हो जाये और प्राकृतिक धरोहर की क्षति भी नहीं हो. इंजीनियर से पूछे जाने पर बताया कि यह सरकारी कार्य है. डीपीआर पहले से बन कर तैयार है. पुल इसी सेंटर प्वाइंट पर बनेगा. ब्लास्टिंग पर थोड़ा कंट्रोल किया जायेगा. जिससे की प्राकृतिक धरोहर को क्षति न हो.
वहीं एइ रवि सहाय से विधायक ने कहा कि आपलोगों में पुल निर्माण के शुरूआती दौरे पर ध्यान देते, तो प्राकृतिक धरोहर की बरबादी नहीं होती. आपलोगों ने हजारों साल के प्राकृतिक धरोहर को अपने स्वार्थ के लिए बरबाद कर दिया. मौके पर बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह, जगनारायण सिंह, राधा मोहन साहू, हरि सिंह, मांगू उरांव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें