9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई विद्यालयों में शिक्षकों की कमी आयी सामने

बरहेट : प्रखंड अंतर्गत बरहेट बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय में प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों के सचिवों की बैठक जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू की उपस्थिति हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रघुनाथ दास ने की. जिसमें मुख्य रूप से जिप अध्यक्ष ने शिक्षकों से विद्यालय संचालन में आ […]

बरहेट : प्रखंड अंतर्गत बरहेट बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय में प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों के सचिवों की बैठक जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू की उपस्थिति हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रघुनाथ दास ने की.

जिसमें मुख्य रूप से जिप अध्यक्ष ने शिक्षकों से विद्यालय संचालन में आ रही परेशानियों तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसमें मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय पचकठिया बाजार के शिक्षक हीरालाल साह ने बताया कि विद्यालय में तीन सौ से अधिक बच्चे हैं. लेकिन उनके अलावे कोई शिक्षक नहीं है. सचिव समाउन अंसारी को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियोजित किया गया है. जिसके कारण विद्यालय में एमडीएम बंद है.

इधर प्राथमिक विद्यालय बाबूपुर पंडितटोला की शिक्षिका हीरावती देवी ने बताया कि उनके विद्यालय में 101 छात्र पर एक शिक्षक है. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर जंगल में स्थित केसाफुल्ली विद्यालय में नियोजित शिक्षिका ने सुरक्षा की दृष्टि से स्वयं का अन्य विद्यालय में प्रतिनियोजन किये जाने का आग्रह किया. इसके अलावे कई अन्य शिक्षकों ने भी शिक्षकों की कमी, आवागमन की समस्या से संबंधित समस्याओं को रखा. इस मौके पर जिप अध्यक्ष श्रीमती मुर्मू ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि विद्यालय नियमित रूप से समय पर चलें.

पोशाक के वितरण में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाय. ताकि बच्चों को सरकारी सुविधा के साथ-साथ उत्तम शिक्षा उपलब्ध हो सके. वहीं लालू भगत ने जिला शिक्षा अधीक्षक जय गोविंद सिंह से दूरभाष पर वार्ता कर विद्यालय में अविलंब शिक्षक बहाल करने की मांग की. मौके पर सीआरपी, बीआरपी व शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें