राजापाकर : प्रखंड क्षेत्र की बखरी बराई पंचायत स्थित सामुदायिक भवन बनबीरा के परिसर ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुखिया संजू देवी ने की. शिविर में पंचायत के दर्जनों लोग अपने विभिन्न कार्यों को लेकर शिविर में पहुंचे. इस मौके पर आये आवेदनों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आठ, दाखिल-खारिज के 64, चापाकल के पांच, राशन कार्ड के एक, जाति प्रमाण पत्र के तीन, आय प्रमाणपत्र के चार, निवास प्रमाण पत्र के तीन, डीजल अनुदान के 10 आवेदन जमा किये गये.
शिविर में 3340 रुपये राजस्व लगान की वसूली की गयी. मौके पर उपस्थित बीडीओ नौशाद आलम ने सभी किसानों से जल्द-से-जल्द रबी फसल के लिए डीजल अनुदान फॉर्म प्रखंड कार्यालय या किसान सलाहकार के पास जमा करने की बात कहीं. शिविर में उपस्थित लोगों में सीओ प्रकाश गौरव, बीएओ वीरेंद्र प्रसाद राय, जीपीएस रामएकबाल चौधरी, रूपा शर्मा, सीआइ नेयाज अहमद, जदयू नेता बिनोद प्रसाद सिंह, प्रभात कुमार, रामानंद सिंह आदि प्रमुख थे.