बुरी तरह झुलसी नाबालिग को मालदा मेडिकल कॉलेज के बर्न यूनिट में भरती कराया गया है. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के अनुसार, उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इस घटना के बाद नाबालिग के परिवारवालों ने आरोपी प्रेमी अमृत बसाक के खिलाफ इंगलिश बाजार महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरजा मोड़ के चासपाड़ा इलाके की रहनेवाली वह लड़की नौवीं कक्षा में पढ़ती है.
गाजोल इलाके के रहनेवाले युवक अमृत बसाक के साथ उसका एक साल पहले प्रेम संबंध स्थापित हुआ. आरोप है कि प्रेमी ने शादी का आश्वासन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. नाबालिग के परिवारवालों को इस बात की जानकारी नहीं थी. प्रेमी द्वारा शादी करने से इनकार करने पर नाबालिग लड़की ने परिवारवालों को इस बारे में बताया. इसके बाद रात को ही उसने आत्महत्या की कोशिश की. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी अभी फरार है.