10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन स्टांप मिलेगा एक फरवरी से

मेदिनीनगर : भवन निर्माण विभाग के सचिव केके सोन ने गुरुवार को पलामू में योजना बनाओ अभियान की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मेदिनीनगर में बन रहे नये समाहरणालय भवन का भी निरीक्षण किया. कहा कि 31 दिसंबर 2016 तक इस भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. अगले 26 […]

मेदिनीनगर : भवन निर्माण विभाग के सचिव केके सोन ने गुरुवार को पलामू में योजना बनाओ अभियान की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मेदिनीनगर में बन रहे नये समाहरणालय भवन का भी निरीक्षण किया. कहा कि 31 दिसंबर 2016 तक इस भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. अगले 26 जनवरी 2017 में नये समाहरणालय भवन में कार्य शुरू हो जायेगा. अभी जिस स्थान पर एसपी और डीएसपी का कार्यालय है, उसे दूसरे जगह पर स्थानांतरित कर उक्त भवनों को भी तोड़ कर उसे समतल करने का निर्देश दिया गया है.
ताकि कार्य में गति आ सके. सचिव श्री सोन ने रजिस्ट्री कार्यालय का भी निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि रजिस्ट्री कार्यालय में आने वाले लोगों को बैठने की सुविधा मिलनी चाहिए. यदि खतियान नहीं होने के कारण कहीं परेशानी हो रही है, तो बंदोबस्त पदाधिकारी सर्वे कराकर नया खतियान बना सकते हैं. इसमें कहीं कोई परेशानी नहीं है. लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए खतियान की व्यवस्था करायी गयी है. उन्होंने कहा कि जिन जिलों में बंदोबस्त पदाधिकारी नहीं है, वहां बंदोबस्त पदाधिकारियों की पदस्थापना की जायेगी. साथ ही एक फरवरी से लोगों को ऑनलाइन स्टांप उपलब्ध होगा. इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है.
बताया गया कि निरीक्षण के दौरान सचिव श्री सोन ने पाया कि रजिस्ट्री कार्यालय में रिकॉर्ड जीर्णशीर्ण हालत में पड़े हैं. इस पर उन्होंने कहा कि इसे व्यवस्थित तरीके से रखें. उन्होंने पलामू में योजना बनाओ अभियान की भी समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने तरहसी व लेस्लीगंज का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली. मौके पर पलामू के उपायुक्त के श्रीनिवासन, प्रशिक्षु आइएएस दिब्यांशु झा सहित कईलोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें