Advertisement
पीड़ितों को मुआवजा दे विभाग : संजय
सतबरवा(पलामू): जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने हलुमाड गांव के ढोडसार टोला का दौरा किया तथा हाथियों के झुंड द्वारा हुई क्षति का जायजा लिया तथा लोगों को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि हाथियों ने जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचाया है, वो सभी आदिवासी परिवार से हैं. वे लोग अत्यंत गरीब […]
सतबरवा(पलामू): जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने हलुमाड गांव के ढोडसार टोला का दौरा किया तथा हाथियों के झुंड द्वारा हुई क्षति का जायजा लिया तथा लोगों को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि हाथियों ने जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचाया है, वो सभी आदिवासी परिवार से हैं.
वे लोग अत्यंत गरीब हैं. वन विभाग उनको सुरक्षा व मुआवजा दे, ताकि लोग अपना जीवन बसर ठीक से कर सके. वहीं श्री सिंह ने कहा कि हाथियों से सुरक्षा के लिए इन आदिवासियों को वन विभाग पटाखे व केरोसिन उपलब्ध कराये. उपाध्यक्ष श्री सिंह ने बीडीओ को निर्देश दिया कि घटना में पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराया जाये. इस दुख की घड़ी में लोगों को हर तरह सुविधा मुहैया कराया जाये. पीड़ित परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ऐसे हालात में उन्हें राशन भी उपलब्ध कराने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement