21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सरकार के विरोध में उतरे RLSP सांसद अरुण कुमार गिरफ्तार

पटना : एनडीए का मुख्य घटक दल राष्ट्रीयलोक समता पार्टी बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सड़कों पर उतर गया है. आज रालोसपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बिहार में कानून व्यवस्था की लचर स्थिति और किसानों को बोनस के साथ धान खरीद के मसले को लेकर राजभवन मार्च निकाला. वहीं दूसरी ओर पटना जिला प्रशासन […]

पटना : एनडीए का मुख्य घटक दल राष्ट्रीयलोक समता पार्टी बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सड़कों पर उतर गया है. आज रालोसपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बिहार में कानून व्यवस्था की लचर स्थिति और किसानों को बोनस के साथ धान खरीद के मसले को लेकर राजभवन मार्च निकाला. वहीं दूसरी ओर पटना जिला प्रशासन ने विरोध प्रर्दशन और धरना के लिये गर्दनीबाग में अनुमति प्रदान की है. जैसे ही रालोसपा का विरोध मार्च प्रतिबंधित क्षेत्र से गुजरा प्रशासन ने मार्च को रोकने का प्रयास किया.

इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार की और कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प भी हुई. गांधी मैदान इलाके में प्रर्दशन के लिये निकले रालोसपा कार्यकर्ताओं को प्रशासन का विरोध झेलना पड़ा वहीं दूसरी ओर रालोसपा के सांस अरुण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान काफी अफरा-तफरी का माहौल रहा और सड़क पर जाम लग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें