कोलकाता : दक्षिणी कोलकाता के नेताजी मेट्रो स्टेशन के बाद आज एक संदेहास्पद बैग मिला, जिसके बाद अफरातफरी मच गयी. इसके बाद तुरंत बम निरोधक दस्ता को घटनास्थल पर बुलाया गया. वह बैग का अनजान कार में मिला. हालांकि बाद में बम निरोधी दस्ते की छानबीन में उस बैग में बम नहीं पाया गया और बम की खबर झूठी निकली.
Bomb disposal squad opening the car in which a suspicious bag has been placed. #Kolkata pic.twitter.com/wqUglmOxOD
— ANI (@ANI) January 21, 2016
सुरक्षा के मद्देनजर आसपास की कई दुकानें खाली कर ली गयी हैं. यह गाड़ी सवा ग्यारह बजे से उस स्थल पर खड़ी थी. घटनास्थल पर खबर लिखे जाने तक अफरा तफरी का माहौल था.