Advertisement
केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी से मिले अशोक चौधरी
पटना : राज्य के शिक्षा मंत्री डा अशोक चौधरी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति इरानी से मुलाकात कर सर्व शिक्षा अभियान में बिहार के बकाया 1028.16 करोड़ रुपये तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की है. चौधरी ने बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री से भेंट कर उन्हें ज्ञापन दिया. ज्ञापन में कहा गया […]
पटना : राज्य के शिक्षा मंत्री डा अशोक चौधरी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति इरानी से मुलाकात कर सर्व शिक्षा अभियान में बिहार के बकाया 1028.16 करोड़ रुपये तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की है. चौधरी ने बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री से भेंट कर उन्हें ज्ञापन दिया. ज्ञापन में कहा गया कि केंद्र द्वारा पैसे नहीं दिये जाने के कारण बिहार सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं दे पा रही है. बिहार को सर्व शिक्षा अभियान के तहत 2015-16 में 7387.15 करोड़ रुपये निर्धारित है. इसमें केंद्र सरकार को साठ-चालीस के फार्मूले के तहत 4432.29 करोड़ रुपये देने हैं.
जबकि, राज्य सरकार को राज्यांश के रूप में 2954.86 करोड़ रुपये जुटाने हैं. सर्व शिक्षा अभियान के तहत पूर्व के 65:35 अनुपात को बदल कर 60:40 करने पर भी एतराज जताया है. केंद्र सरकार ने अभी तक इस मद में 2515 करोड़ रुपये ही उपलब्ध करायी है. इसके चलते बिहार में सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूली शिक्षा में समस्या उत्पन्न हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement