17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 मार्च को कोयला उद्योग में हड़ताल की तैयारी

नागपुर में श्रमिक संगठनों की बैठक में बनी सहमति धनबाद : पांच केंद्रीय श्रमिक संगठनों की बुधवार को नागपुर में हुई बैठक में सरकार की नीतियों के खिलाफ 29 मार्च को कोयला उद्योग में एक दिवसीय हड़ताल पर आम सहमति बनी. लेकिन इस पर अंतिम मुहर 27 जनवरी को लगेगी. बैठक की अध्यक्षता सीटू नेता […]

नागपुर में श्रमिक संगठनों की बैठक में बनी सहमति

धनबाद : पांच केंद्रीय श्रमिक संगठनों की बुधवार को नागपुर में हुई बैठक में सरकार की नीतियों के खिलाफ 29 मार्च को कोयला उद्योग में एक दिवसीय हड़ताल पर आम सहमति बनी. लेकिन इस पर अंतिम मुहर 27 जनवरी को लगेगी.
बैठक की अध्यक्षता सीटू नेता व पूर्व सांसद वासुदेव आचार्या ने की. बैठक में कोल इंडिया में विनिवेश, ठेका मजदूरों को एचपीसी वेतन और बोनस, कोल कामगारों का दसवां वेतन समझौता आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा के बाद 19 फरवरी को कोल इंडिया की सभी अनुषंगी इकाइयों में संयुक्त प्रदर्शन, 7 से 10 मार्च तक वर्क टू रूल और 29 मार्च को एक दिवसीय हड़ताल पर सहमति हुई. इस निर्णय पर 27 जनवरी को अंतिम मुहर दिल्ली में यूनियन नेताओं की होने वाली बैठक में लगेगी. आज की इस बैठक में बीएमएस का कोई भी बड़ा नेता शामिल नहीं था.
ये थे उपस्थित : रमेंद्र कुमार, लखन लाल महतो, आरसी सिंह, जोसेफ (एटक), वासुदेव आचार्या, डीडी रामनंदन, एसएस डे, नत्थुलाल पांडेय, राजेंद्र सिंगा, रियाज अहमद, राजेश सिंह (एचएमएस), एसक्यू जामा, चंडी बनर्जी, श्यामल सरकार, केके सिंह, वीवी आर शर्मा (इंटक) और रमेश वेल्लावर(बीएमएस).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें