13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्फीली हवा से कंपकंपी

गोपालगंज : ठंड का सितम बुधवार को जारी रहा. कंपकंपी के कारण बहुत कम लोग घरों से बाहर निकले. बच्चे-बूढूे सब परेशान दिखे. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. कड़ाके की ठंड के बावजूद जिले में सभी स्कूल बुधवार को भी खुले थे. समाहरणालय से लेकर ब्लॉक ऑफिस तक हीटर में बैठ […]

गोपालगंज : ठंड का सितम बुधवार को जारी रहा. कंपकंपी के कारण बहुत कम लोग घरों से बाहर निकले. बच्चे-बूढूे सब परेशान दिखे. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. कड़ाके की ठंड के बावजूद जिले में सभी स्कूल बुधवार को भी खुले थे. समाहरणालय से लेकर ब्लॉक ऑफिस तक हीटर में बैठ कर काम निबटाया गया. गरीबों के लिए अलाव भी ठंडा पड़ गया है. सदर अस्पताल का कैंपस हो या बस स्टैंड या चौक-चौराहा, कहीं भी अलाव जलते नहीं मिला.

ऊपर से कुहरे और सर्द हवाओं ने शहरवासियों को हलकान कर दिया है. बुधवार को हुई बारिश का असर शहर में देखा गया. बर्फीली हवा और शीतलहर के चलते लोग दिन में भी कांपते नजर आये. मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी की थी. आलम यह रहा कि सड़कें सुनी रहीं और सरकारी दफ्तरों में भीड़ भी नहीं पहुंची. बाजार-मॉल भी बेरौनक रहे. लेकिन, सर्द हवाओं ने परेशानी और बढ़ा दी. शाम होते ही ठंड की मार और बढ़ गयी. बाजारों में खरीदारी करनेवाले और बाइकों पर निकले लोग बर्फीली हवा की थपेड़ों से बेहाल नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें