17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटकों को आकर्षित करने की तैयारी, हाउस बोट शुरू करेगी सरकार

कोलकाता: सुंदरवन में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ने यहां हाउस बोट शुरू करने का फैसला किया है. राज्य के पर्यटन विभाग ने इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए प्राथमिक रूप से कुछ जमीन भी चिंहित कर रखी है. इस योजना को शुरू करने के लिए आधारभूत सुविधाओं के विकास के […]

कोलकाता: सुंदरवन में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ने यहां हाउस बोट शुरू करने का फैसला किया है. राज्य के पर्यटन विभाग ने इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए प्राथमिक रूप से कुछ जमीन भी चिंहित कर रखी है.
इस योजना को शुरू करने के लिए आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए राशि आवंटित कर दी गयी है. बहुत जल्द इस योजना पर काम शुरू होगा. पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, हाउस बोट के लिए आधारभूत सुविधाओं का विकास करने के लिए ऑनलाइन निविदा जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए राज्य सरकार ऑनलाइन टेंडर आमंत्रित करेगी.
बताया जाता है कि केरल के पर्यटन विभाग को मॉडल बनाते हुए राज्य सरकार यहां भी हाउस बोट सेवा शुरू करने जा रही है.
हुगली नदी पर इस हाउस बोट को चलाया जायेगा और इसमें लगभग 20 लोग भ्रमण कर सकेंगे. इस बोट में बार, रेस्तरां, रसोई घर के साथ ही मनोरंजन के विभिन्न साधन होंगे. इसमें दो बेड रूम, शाैचालय, लग्जरी कांफ्रेंस रूम व बाहर में कुछ खाली जगह होगी, जहां से लोग सुंदरवन का नजारा को देख पायेंगे. यहां पर्यटकों की सुरक्षा के लिए भी विशेष कार्य किया जा रहा है.
न्यूटाउन में बनेगा बिजनेस क्लब
कोलकाता. राज्य सरकार की ओर से न्यूटाउन में बिजनेस क्लब बनाया जायेगा. पश्चिम बंगाल सरकार ने यहां निवेशकों को आकर्षित करने के लिए यह कदम उठाने का फैसला किया है. यह जानकारी न्यूटाउन कोलकाता डेवलपमेंट अथाॅरिटी (एनकेडीए) के चेयरमैन देवाशीष सेन ने दी. उन्होंने बताया कि इस योजना पर कार्य जल्द शुरू किया जायेगा और अप्रैल तक क्लब का संचालन भी शुरू कर दिया जायेगा. ग्लोबल बंगाल बिजनेस सम्मिट की सफलता के बाद राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है. नबान्न सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस याेजना के क्रियान्वयन के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें