21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाझा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

झाझा : वुधवार को दानापुर रेल मंडल उप-प्रबंधक अतुल प्रियदर्शी झाझा स्टेशन स्थित कई कार्यालयों का निरीक्षण किया. दानापुर-टाटा सुपरफास्ट ट्रेन के विशेष सैलून से अपने दल-बल के साथ पहुंचे एडीआरएम श्री प्रियदर्शी सबसे पहले क्रू कार्यालय पहुंच चालक, गार्ड समेत कई कर्मियों के बारे में विस्तृत जानकारी क्रू कार्यालय कर्मी एस एन शर्मा से […]

झाझा : वुधवार को दानापुर रेल मंडल उप-प्रबंधक अतुल प्रियदर्शी झाझा स्टेशन स्थित कई कार्यालयों का निरीक्षण किया. दानापुर-टाटा सुपरफास्ट ट्रेन के विशेष सैलून से अपने दल-बल के साथ पहुंचे एडीआरएम श्री प्रियदर्शी सबसे पहले क्रू कार्यालय पहुंच चालक, गार्ड समेत कई कर्मियों के बारे में विस्तृत जानकारी क्रू कार्यालय कर्मी एस एन शर्मा से लिया.

क्रू कार्यालय में रेल संचालन से संबधित संयुक्त क्रू पुस्तिका ,तकनीकी सुचना पुस्तिका , फर्सट ऐड से संबधित उपकरण के अलावे मेमू ट्रेन परिचालन का लगा बोर्ड के बारे में विस्तृत जानकारी लिया तथा उसके सही ढंग से कार्यक्षम ता के बारे में जाना . क्रू कर्मियों ने सीएमएस के खराब रहने एवं एसी लगवाने की मांग किया जिस पर एडीआरएम ने लगवाने के अलावा क्रू कार्यालय को अत्याधुनिक बनाने की वात कहा.

क्रू कार्यालय के बाद आपात कालीन दुर्घटना राहत यान,आपात कालीन स्वास्थ्य एवं चिकित्सा यान के अलावे रनिंग रूम का भी निरीक्षण कर अधीनस्थ कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिया. रनिंग रूम की लगातार साफ-सफाई के अलावा भोजन की शुद्घता पर भी ध्यान देने की बात रनिंग कर्मियों से कहा. मौके पर दानापुर रेल अधिकारी सुमन वत्स,श्रवण कुमार, राहुल कुमार झाझा स्टेशन प्रवन्धक सोनेलाल सोरेन,आरपीएफ निरीक्षक ज्ञानेश कुमार झा, योगेन्द्र पासवान समेत कई रेल कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें