14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉलीक्रास केविके से जुड़ बेहतर उत्पादन करें

दारू : प्रखंड के आदिवासी बहुल गांव दिगवार, आकाकुंबा में कृषि उत्पाद बढ़ाने को लेकर बुधवार को कृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन हॉलीक्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में हुआ. उदघाटन मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल किया. मौके पर विधायक ने किसानों के सब्जियों, मसालों के प्रदर्शनी का निरीक्षण कर बेहतर उत्पादन करनेवाले किसानों […]

दारू : प्रखंड के आदिवासी बहुल गांव दिगवार, आकाकुंबा में कृषि उत्पाद बढ़ाने को लेकर बुधवार को कृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन हॉलीक्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में हुआ. उदघाटन मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल किया. मौके पर विधायक ने किसानों के सब्जियों, मसालों के प्रदर्शनी का निरीक्षण कर बेहतर उत्पादन करनेवाले किसानों को सम्मानित किया.
विधायक ने कहा कि हॉलीक्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है. उन्होंने किसानों से कहा कि हॉलीक्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़ कर अपनी कृषि उत्पादों को बेहतर गुणवत्ता ला सकते हैं. हॉलीक्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र के निदेशिका सिस्टर जोसलीन ने कहा कि प्रदेश में बागवानी के असीम संभावनाएं हैं.
प्रदर्शनी में आसपास गांव के सैंकड़ों किसान शामिल हुए. मौके पर किसानों ने कहा कि इस तरह के मेले से किसान एक-दूसरे की कृषि तकनीक को जानने का मौका मिलता है. मौके पर आत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनुरंजन, वैज्ञानिक उद्यान डॉ प्रशांत वर्मा, वैज्ञानिक पशुपालन सिस्टर विनीता, वैज्ञानिक मृदा विज्ञान मनोज कुमार सिंह, रामगढ़ के केबीके प्रभारी डॉ एसके राघव, बीटीएम शंभु प्रसाद सिंह, मुखिया शांति देवी, पंसस बालेश्वर यादव, इंद्रदेव सिंह, सुखदेव यादव, उप मुखिया बसंती देवी, बालदेव सोरेन, शीतल किस्कू, हरि लाल सोरेन, मोती हेम्ब्रोम, रामचंद्र मुमरू, कृष्णकांत कुशवाहा, छविंद्र प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, प्रदीप पासवान, सुरेश प्रसाद कुशवाहा, निर्मल पासवान, हरीशचंद्र लाल, नवल किशोर, प्रवीण कुमार, बहादुर यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें