WATCH: Actor Shilpa Shetty at Baba Ramdev's yoga camp in Mumbai.https://t.co/rtUMEj3SQM
— ANI (@ANI) January 20, 2016
Advertisement
योगा शिविर में बाबा रामदेव के साथ नजर आयीं शिल्पा शेट्ठी, VIDEO
मुंबई : योगगुरू बाबा रामदेव की योगा क्लास में अभिनेत्री शिल्पा शेट्ठी ने भी हिस्सा लिया. मंच पर शिल्पा ने बाबा के साथ योगा किया. इस योगा शिविर में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. अभिनेत्री शिल्पा शेट्ठी का भी योग से पुराना रिश्ता है. खुद को फिट रखने में शिल्पा योग को बेहद मह्तवपूर्ण मानती […]
मुंबई : योगगुरू बाबा रामदेव की योगा क्लास में अभिनेत्री शिल्पा शेट्ठी ने भी हिस्सा लिया. मंच पर शिल्पा ने बाबा के साथ योगा किया. इस योगा शिविर में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. अभिनेत्री शिल्पा शेट्ठी का भी योग से पुराना रिश्ता है. खुद को फिट रखने में शिल्पा योग को बेहद मह्तवपूर्ण मानती हैं.
उन्होंने योग पर एक पुस्तक भी लिखी है साथ ही क्या खाएं क्या ना खायें और अपनी सेहत का ध्यान किस तरह रखें इस पर भी उन्होंने विस्तार से चर्चा की है. इस शिविर में शिल्पा ने बाबा रामदेव को भी अपनी पुस्तक भेंट की. उन्होंने कहा कि बाबा ने जिस तरह मेरी पुस्तक पर उन्होंने मुझे सराहा है वह प्रेहणा देने वाला है.
बाबा रामदेव और शिल्पा शेट्ठी के योग का वीडियो सोशल साइट पर वायरल हुआ. शिल्पा ने भी योगा का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. बाबा रामदेव ने भी ट्वीट पर लिखा कि शिल्ला शेट्ठी को इस तरह योग करता देखकर ज्यादा से ज्यादा लोग योग की तरफ बढ़ेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement