बेटी ने मां को दी मुखाग्नि फोटो-रूढ़ीवादी परंपरा को दरकिनार कर पंचानपुर की ममता ने पेश की मिसाल प्रतिनिधि, टिकारीबदलते सामाजिक परिवेश में रूढ़ीवादी परंपरा को दरकिनार कर अब महिलाएं भी पुरुषों से पीछे नहीं रहना चाहती हैं. बेटों की तरह बेटियां भी अब समाज में होनेवाले हर कामकाज का नेतृत्व अपनी पहचान बनाना चाहती हैं. कुछ ऐसा ही पंचानपुर (टिकारी) की एक बेटी ने कर दिखाया. मंगलवार को इस बेटी ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में अपनी मां को मुखाग्नि दी. पंचानपुर के रहनेवाले सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वरी प्रसाद की पत्नी चिंता देवी की मंगलवार की सुबह मौत हो गयी. उनके शव का दाह संस्कार माेरहर नदी के किनारे किया गया. इस दौरान ईश्वरी प्रसाद की बेटी ममता कुमारी ने अपनी मां को मुखाग्नि दी. हालांकि, इस मौके पर ईश्वरी प्रसाद के परिवार के कई सदस्य मौजूद थे. लेकिन, ममता ने मुखाग्नि देकर एक नयी मिसाल कायम की. इधर, चिंता देवी के निधन पर मगध को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा, अशोक कुमार, मनोज पासवान, सिमुआरा पंचायत के पूर्व मुखिया दिनेश चंद्र, प्रो विपिन कुमार वर्मा, कमलेश कुमार कमल, नंदलाल पटेल व सुरेश प्रसाद आदि लोगों ने शोक व्यक्त किया है. स्कूल में चोरी, छह सेट कंप्यूटरों की चोरी दो यूपीएस व दो सीपीयू को पुलिस ने किया बरामदखिजरसराय. प्रतिभा बाल विद्या मंदिर, खिजरसराय का ताला तोड़ कर चोरों ने सोमवार की देर रात छह सेट कंप्यूटरों की चोरी कर ली थी. मंगलवार की सुबह साफ-सफाई करने गये पिकू नामक कर्मचारी को स्कूल में चोरी का पता चला. सूचना पाकर स्कूल के डायरेक्टर अजय कुमार सिन्हा, खिजरसराय थानाध्यक्ष गौरव सिंधू सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी स्कूल पहुंचे. पुलिस ने मामले की छानबीन की. इस दौरान पुलिस ने चोरी गये दो यूपीएस व दो सीपीयू को पास के खेतों से बरामद किया. पुलिस ने स्कूल परिसर से चोरों द्वारा छोड़े गये एक लोहे का रॉड भी जब्त किया. ट्रक लूट की घटना को लेकर परेशान रही पुलिसखिजरसराय. गया व नालंदा जिले की सीमा पर एक ट्रक से लूटपाट की सूचना पर नीमचक बथानी अनुमंडल की पुलिस सोमवार की देर रात को घंटों परेशान रही. इस घटना को लेकर नीमचक बथानी डीएसपी विद्यासागर, खिजरसराय थानाध्यक्ष गौरव सिंधु, महकार थानाध्यक्ष सुशील कुमार राहुल व बथानी थाने की पुलिस रात भर कई स्थानों पर छापेमारी की और घटनास्थल का भी मुआयना किया. छानबीन में पता चला कि घटनास्थल नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र में पड़ता है. डीएसपी ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से बातचीत की और पीड़ित व्यवसायी को खुदागंज थाने भेज दिया.
BREAKING NEWS
बेटी ने मां को दी मुखाग्नि
बेटी ने मां को दी मुखाग्नि फोटो-रूढ़ीवादी परंपरा को दरकिनार कर पंचानपुर की ममता ने पेश की मिसाल प्रतिनिधि, टिकारीबदलते सामाजिक परिवेश में रूढ़ीवादी परंपरा को दरकिनार कर अब महिलाएं भी पुरुषों से पीछे नहीं रहना चाहती हैं. बेटों की तरह बेटियां भी अब समाज में होनेवाले हर कामकाज का नेतृत्व अपनी पहचान बनाना चाहती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement