बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वो अब बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत के हीरो नहीं बन सकते हैं. इससे पहले दीपिका और बिग बी ने फिल्म ‘पीकू’ में नजर आये थे. फिल्म में दीपिका ने बिग बी की बेटी का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लि दीपिका को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिल चुका है.
बिग बी का कहना है कि,’ यह ट्रेंड पुराना है, जब एक्टर अपनी उम्र से हटकर किरदार निभाते थे. मैंने कई बार पर्दे पर खुद भी ऐसे किरदार निभाये जो असफल रहे. मैं ऐसी फिल्में नहीं करना चाहूंगा. अब दर्शक एक 60 साल के बुजुर्ग और 18 साल की लड़की का रोमांस पर्दे पर नहीं देखना चाहेंगे.
बिग बी ने अपने करियर में अपने से छोटी उम्र की कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है. लेकिन अब वे ऐसा नहीं करना चाहते. बिग बी हाल ही में फिल्म ‘वजीर’ में नजर आये थे जिसमें उन्होंने एक विकलांग व्यक्ति का किरदार निभाया था.