पेशावर : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत के चरसद्दा शहर में बाचा खान विश्वविद्यालय पर दस के करीब आतंकियों ने आज दिन मेंसाढ़ेनौ बजे हमला कर दिया है. धुंध का लाभ वे विश्वविद्यालय में प्रवेश कर गये और लोगों को कुछ समझने का मौका नहीं मिला. आतंकियों ने60 से 70 के करीबछात्रों के सिर में गोली मारी है, ताकि उनके बचने की संभावना नहींरहे. जीयो न्यूज नेखबर दी है कियूनवर्सिटी से बड़ी संख्या में एंबुलेंस से शवों को ले जाया गया है. हालांकि बहुत सारे घायलों को भी अस्पताल ले जाया गया है. सेना ने चारों ओर से यूनिवर्सिटी को घेर लिया है और चार आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है. तहरीक ए तालिबान नेइस घटना की जिम्मेवारी ली है.तहरीककेतालिबान ने ही 2014 के दिसंबर में पेशावर के आर्मी स्कूल पर हमला कर पौने दो सौ बच्चों की जान ली थी.
अबतक कई बार अंदर से तेज धमाके की आवाज सुनाई पड़ चुकी है. आतंकियों ने बड़ीसंख्या में छात्रों व प्रोफेसर को बंधक भी श्जिस समय आतंकी अंदर घुसे उस समय वहां तीन हजारलोग थे और वहांमुशायरा चल रहा था. यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर डॉ हामिद के भी मारे जाने की खबर है.
सेना व तीन हेलीकाॅप्टर ऑपरेशन के लिए पहुंचहैं.हालांकि स्थानीय लोगों में 50 मिनट विलंब से पुलिस व सुरक्षा बलों के पहुंचने से गुस्साभी है. पाकिस्तान के सरकारी न्यूज चैनल पीटीवी ने चरसद्दा के डीएसपी के हवाले से आरंभ में खबर दी थी कि कम से कम तीन आतंकी विश्विवद्यालय परिसर में घुसे हैं और गोलीबारी कर रहे हैं.हालांकिआतंकियों की बड़ीकार्रवाई केकारणयहसंख्या दस तकबादमें बतायी गयी. हा
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार द डॉन ने विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद एक महिला से टेलीफोन पर प्राप्त जानकारी के आधार पर खबर दी है कि आतंकी लगातार गोलीबारी कर रहे हैं. उक्त महिला ने अखबार से भी मदद की गुहार लगायी है. इस विश्वविद्यालय में 3000 हजार विद्यार्थी नामांकित हैं. उल्लेखनीय है कि हाल में पाकिस्तान के इस इलाके में खुफिया सूचनाओं के आधार पर सर्च अभियान भी चलाया गया था. चरसद्दा एक जिला मुख्यालय है और यह पेशावर से 40 किमी की दूर है. खैबर पख्तूनवा प्रांत में हाल के सालों में कई खौफनाक आतंकी हमले हुए हैं.
2014 की घटना की याद करायी ताजा
इससे पहले पाकिस्तान में आतंकियों ने पेशावर के आर्मी स्कूल पर आतंकी हमला किया था, जिसमें लगभग पौने दो सौ छात्र मारे गये थे. वह आतंकी हमला 16 दिसबंर 2014 को हुआ था.उससमय भीतहरीक एतालिबान ने आतंकी हमला किया था और आज भी उसी ने किया है.
बड़ी संख्या में पहुंचे माता-पिता
यूनवर्सिटीकैंपस के आसपास बड़ी संख्या में छात्रोंके माता पिता पहुंच गये हैं. वेरो रहे हैं औरअपने बच्चोंकी कुशलता के बारे में जानने को परेशान हैं.
मंत्री ने कहा 30 लोग मारे गये
खैबर पख्तूनवा केएक मंत्री शौकत युसूफजई ने कहा है कि 30 लोग इसआतंकी हमले में मारे गये हैं. उन्होंने कहा कि बड़ी आतंकी घटना घटी है और हम यह नहीं कह सकते कि देश से आतंकवाद खत्म हो गया है.
फ्रंटियर गांधीकेनामपरहैविश्वविद्यालय
बाचा खान यूनवर्सिटी फ्रंटियर गांधी के नाम से विख्यात खान अब्दुल गफार खान के नाम पर है. खानखैबर प्रांत के रहने वाले थे और भारत पाक के बीच बेहतर संबंधों के पैरोकार थे. आज उनकी पुण्यतिथिभी है.