छात्रों ने दिखायी प्रतिभासंवाददाता-छपरा. छोटी उम्र में उंची उड़ान का हौसला सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं ने मंगलवार को पुलिस लाइन्स के ग्राउंड में उससमय दिखाया जब नगर व सदर का संयुक्त प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया. उमंग व जज्बे से लबरेज किसी बच्चे ने अपने कदमों को बिजली की गति प्रदान करने की कोशिश की तो किसी ने अपनी हाथों व उंगलियों की हरकतों से विचारों को उकेरने की कोशिश की. किसी ने अपनी लय व तान से झूमने पर मजबूर किया तो किसी ने कलाइयों के किक व किसी ने बुद्धि व विवेक का परिचय दिया. पूरा ग्राउंड उत्सवी माहौल में रंग गया. प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में दीपक कुमार चौधरी व सरिता कुमारी ने बालक व बालिका वर्ग में प्रथम आ कर प्रखंड के सर्वाधिक तेज धावक का खिताब जीता तो 400 मीटर मे मन्नु व नीतू ने बाजी मारी. लंबी कूद में रंजन व सुगांती, उंची कूद में राहुल व आरती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. शब्द शक्ति प्रतियोगिता में साकेत व जेबा, क्विज में कुमार गौरव व निशा कुमारी, चित्रकला में किशोर व मेधा, संगीत में करण, अजीत व पूर्णिमा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. वहीं कविता लेखन में सुमन कुमारी ने अपनी अभिनव सोच प्रस्तुत की. प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए नगर विद्यालय अवर निरीक्षक योगेंद्र राम ने तरंग को सरकारी स्कूलों के बच्चों को विद्यालय से लेकर प्रखंड, जिला व राज्य स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन का मंच बताते हुए कैरियर निर्माण में सहायक बताया. उन्होंने ग्रूप इवेंट कबड्डी व वॉली-बॉल के विजेताओं को अलग से सम्मानित करने की बात कही. प्रतियोगिताओं के संचालन में डॉ जनार्दन सिंह, डॉ शहजाद आलम, शहद आलम, सुनील पांडेय, श्रीभगवान राम, मकसूद हसन खान, तसव्वर हुसैन, कमलेश कुमार आदि ने महति भूमिका निभायी संचालन नदीम अहमद ने किया.खबर रिपीट है
छात्रों ने दिखायी प्रतिभा
छात्रों ने दिखायी प्रतिभासंवाददाता-छपरा. छोटी उम्र में उंची उड़ान का हौसला सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं ने मंगलवार को पुलिस लाइन्स के ग्राउंड में उससमय दिखाया जब नगर व सदर का संयुक्त प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया. उमंग व जज्बे से लबरेज किसी बच्चे ने अपने कदमों को बिजली की गति प्रदान करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement