19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बन सका पीएन कॉलेज में इंडोर स्टेडियम

नहीं बन सका पीएन कॉलेज में इंडोर स्टेडियम सुधि लेने की नहीं है विभाग को फुरसतछत की ढलाई, प्लास्टर तथा रंगाई आदि कार्य के लिए भवन जोह रहा बाटराशि समाप्त होने के बाद से निर्माण कार्य है तीन सालों से है बंदनोट: फोटो नंबर 19 सीएचपी 8 है कैप्सन होगा- अधूरा पड़ा इंडोर स्टेडियम संवाददाता, […]

नहीं बन सका पीएन कॉलेज में इंडोर स्टेडियम सुधि लेने की नहीं है विभाग को फुरसतछत की ढलाई, प्लास्टर तथा रंगाई आदि कार्य के लिए भवन जोह रहा बाटराशि समाप्त होने के बाद से निर्माण कार्य है तीन सालों से है बंदनोट: फोटो नंबर 19 सीएचपी 8 है कैप्सन होगा- अधूरा पड़ा इंडोर स्टेडियम संवाददाता, परसाप्रभुनाथ कॉलेज, परसा में करोड़ों रुपये की लागत से निर्माण होनेवाला इंडोर स्टेडियम अपने पूरा होने की बाट जोह रहा है. स्टेडियम के अधूरे निर्माण पड़े भवन को देख कॉलेजकर्मियों एवं छात्र-छात्राओं का विश्वास टूट गया है. भवन निर्माण कार्य गत कई वर्षों से बंद पड़ा है. इसका सुधि लेने के लिए विभाग को फुरसत ही नहीं है. दीवारों को इमारत के रूप में खड़ा कर दिया गया है. लेकिन छत की ढलाई, प्लास्टर तथा रंगाई आदि कार्य के लिए भवन बाट जोह रहा है. स्टेडियम निर्माण होने से कॉलेज परिवार, छात्र-छात्राओं तथा आगंतुकों को काफी सहूलियत होती. लेकिन, अधूरे पड़े भवन के निर्माण को पूर्ण कराने के लिए न तो विभाग को फुरसत है, न विभागीय पदाधिकारी को. लाखों रुपये का खर्च कर अधूरा पड़ा भवन किसी काम का नहीं है. स्टेडियम निर्माण की चर्चा से परसा की जनता व छात्रों में काफी खुशी देखी जा रही थी. लेकिन, गत तीन वर्षों से बंद पड़े कार्य को देख मायूसी छा गयी है. इस संबंध में प्राचार्य डॉ प्रो. पुष्पराज गौतम ने बताया कि तत्कालीन प्राचार्य द्वारा विभाग से जितनी राशि का आवंटन हुआ था, उस राशि के अनुसार निर्माण कार्य कराया गया है. राशि समाप्त होने के बाद से निर्माण कार्य बाधित है. अधूरे कार्य को पूर्ण कराने के लिए राशि आवंटन होते ही कार्य को पूर्ण कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें