27 से पटना के लिए चलेंगी डीएमयू ट्रेनेंमुजफ्फरपुर व बरौनी से पटना के लिए चलेंगी डीएमयू ट्रेनेंसोनपुर मंडल को मिलीं डीएमयू की बोगियांमुजफ्फरपुर से पटना का किराया 30 रुपये प्रस्तावितसंवाददता, मुजफ्फरपुरडीएमयू ट्रेन से पटना जाने का इंतजार अब खत्म होनेवाला है. 27 जनवरी से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. पाटलिपुत्र स्टेशन तक गुड्स ट्रेन का परिचालन भी किया जा चुका है. ट्रायल के रूप में ट्रेन को खाली रेक के साथ पाटलिपुत्र स्टेशन के लिए रवाना किया गया था. दीघा रेल पुल से किसी भी गुड्स ट्रेन का पहला ऑफिसियल परिचालन किया गया था. इसके बाद ट्रेन परिचालन का निर्णय लिया गया है.रेलवे बोर्ड से मिली अनुमतिपरिचालन शुरू करने के लिए रेलवे बोर्ड से अनुमति मिल गयी है. अब बस ट्रेन को हड़ी झंडी दिखाने की देरी है. उम्मीद जतायी जा रही है कि 26 जनवरी को हरी झंडी दिखा डीएमयू ट्रेन को पाटलिपुत्रा से रवाना कर दिया जायेगा. 27 से ट्रेनें चलने लगेंगी. दीघा-सोनपुर रेल सह सड़क पुल बन कर तैयार हो चुका है. दीघा रेल पुल पर 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन भी दौड़ चुकी है. अभियंताओं ने पुल का बारीकी से निरीक्षण कर अनुमति प्रदान कर दी है.मुजफ्फरपुर व बरौनी से पटना के बीच चलेंगी पांच ट्रेनेंमुजफ्फरपुर व बरौनी से पटना के बीच पांच डीएमयू ट्रेनें चलेंगी. एक माह तक डीएमयू चलने की योजना है. उसके बाद इसे इएमयू कर दिया जायेगा. सभी इएमयू ट्रेनों की बोगियां वातानुकूलित होंगी. डीएमयू से 45 मिनट में मुजफ्फरपुर से हाजीपुर, 15 मिनट में हाजीपुर से सोनपुर, एक घंटा 50 मिनट में पटना तक का सफर तय कर सकेंगे. हाजीपुर से पटना के बीच डीएमयू का किराया 15 रुपये, सोनपुर से राजेंद्रनगर टर्मिनल का 20 रुपये, मुजफ्फरपुर से पटना का किराया 30 रुपये प्रस्तावित किया गया है. सोनपुर मंडल को तीन डीएमयू की बोगियां उपलब्ध करायी गयी हैं. सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने कहा कि शीघ्र ही पटना के लिए ट्रेनें चलायी जायेंगी. इसकी तैयारी चल रही है.रक्सौल से मुजफ्फरपुर होकर पटना के लिए इंटरसिटीडीएमयू ट्रेन चलने के बाद रक्सौल से मुजफ्फरपुर होकर पटना के लिए इंटरसिटी ट्रेन भी चलेगी. सूत्रों का कहना है कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो पटना से मुजफ्फरपुर के बीच 27 जनवरी से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. इससे पहले रूट पर ट्रायल हो रहा है.
27 से पटना के लिए चलेंगी डीएमयू ट्रेनें
27 से पटना के लिए चलेंगी डीएमयू ट्रेनेंमुजफ्फरपुर व बरौनी से पटना के लिए चलेंगी डीएमयू ट्रेनेंसोनपुर मंडल को मिलीं डीएमयू की बोगियांमुजफ्फरपुर से पटना का किराया 30 रुपये प्रस्तावितसंवाददता, मुजफ्फरपुरडीएमयू ट्रेन से पटना जाने का इंतजार अब खत्म होनेवाला है. 27 जनवरी से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement