आज का कार्यक्रम……………… 1. सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक व शिक्षकों का सम्मान समारोह स्थान-एसएनआर प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटाढ़ीसमय-सुबह 11 बजे 2.भूकंप सुरक्षा सप्ताह पर जागरूकता रैली स्थान-सभी प्रखंडों और अंचलों में समय-सुबह 10 बजे 3.विशेष आरतीस्थान-पंचमुखी हनुमान मंदिर समय-संध्या 7 बजे ओपीडी में आज सुबह 8 बजे से 2 बजे दिन तक-डॉ आरबी श्रीवास्तव 2 बजे दिन से 8 बजे रात्रि तक-डॉ बीएन चौबे 8 बजे रात से 8 बजे सुबह तकडॉ एसडी पांडेय महिला ओपीडी 8 बजे सुबह से 2 बजे दिन तकडॉ नमिता सिंह 2 बजे दोपहर से 8 बजे रात तकडॉ भारती द्विवेदी दंत चिकित्सा-डॉ आरके सिंहआयुष चिकित्सक-डॉ पीसी प्रसादपुराना अस्पताल-डॉ आरएन वर्मा 1. 400 मरीजों का किया गया नेत्र परीक्षण-23 जनवरी को 303 मरीजों का होगा ऑपरेशनफोटो-13-आश्रम में नेत्र जांच के लिए जुटे लोग बक्सर. नगर के नया बाजार स्थित सीताराम विवाह आश्रम के अस्पताल में मंगलवार को नेत्र जांच शिविर लगाया गया. जिसमें 400 मरीजों की जांच की गयी. और 303 लोगों को ऑपरेशन के लिए सही पाया गया. यह जांच शिविर आश्रम के महंत राजाराम शरण दास जी महाराज के नेतृत्व में किया गया. जिसमें पटना के चिकित्सक नवीन कुमार और बक्सर के चिकित्सक एचएन पांडेय ने मरीजों के नेत्र की जांच की और कई सुझाव भी दिये. महंत जी ने बताया कि जांच में सही पाये गये मरीजों के आंखों का नि:शुल्क ऑपरेशन 23 जनवरी को किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मौके पर राजेश कुमार सिन्हा, दीपक यादव, सुनील राय आदि शामिल रहे.2.लीड खबर का जोड़ तथा लीड में डेट लाइन बक्सर/डुमरांव लगा देंगे फोटो-17-बारिश में भीगते बच्चेफोटो-18-अलाप ताप कर ठंड से बचते लोग बक्सर.वर्षा के कारण पूरे शहर में नारकीय स्थिति हो गयी और सड़कों पर जगह-जगह जल जमाव भी हो गया. स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को काफी परेशानी हुई और ठंड से ठिठुरते हुए स्कूली बच्चे स्कूल गये.ठंड के कारण लोगों को फिर से काफी एहसास होने लगा. बरसात के कारण लोग अलाव तापते भी नजर आये. कहते हैं कृषि वैज्ञानिक कृषि वैज्ञानिक डॉ राम केवल कहते हैं कि यह वर्षा खेतों के लिए अमृत है. पछुआ हवा चलने के कारण खेतों की नमी खत्म हो गयी थी जिससे फसलों को नुकसान हो रहा था. 10 मिलीमीटर से भी कम वर्षा होने के कारण खेतों में लगे गेहूं, दलहन, आलू, टमाटर सभी को कोई क्षति नहीं पहुंची है बल्कि सभी फसलों को फायदा ही हुआ है.
आज का कार्यक्रम………………
आज का कार्यक्रम……………… 1. सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक व शिक्षकों का सम्मान समारोह स्थान-एसएनआर प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटाढ़ीसमय-सुबह 11 बजे 2.भूकंप सुरक्षा सप्ताह पर जागरूकता रैली स्थान-सभी प्रखंडों और अंचलों में समय-सुबह 10 बजे 3.विशेष आरतीस्थान-पंचमुखी हनुमान मंदिर समय-संध्या 7 बजे ओपीडी में आज सुबह 8 बजे से 2 बजे दिन तक-डॉ आरबी श्रीवास्तव 2 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement