11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से बचाव का मॉक ड्रिल, कैदियों को किया सचेत

भूकंप से बचाव का मॉक ड्रिल, कैदियों को किया सचेतकेंद्रीय कारा में भूकंप सुरक्षा सप्ताह पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनभगदड़ न करें और अफवाह से बचें कैदी, बुजुर्ग कैदियों को नौजवानों ने बचाया बक्सर. बक्सर केंद्रीय कारा में चल रहे भूकंप सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया और मॉक ड्रील करा कर कैदियों […]

भूकंप से बचाव का मॉक ड्रिल, कैदियों को किया सचेतकेंद्रीय कारा में भूकंप सुरक्षा सप्ताह पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनभगदड़ न करें और अफवाह से बचें कैदी, बुजुर्ग कैदियों को नौजवानों ने बचाया बक्सर. बक्सर केंद्रीय कारा में चल रहे भूकंप सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया और मॉक ड्रील करा कर कैदियों को बचाव के तरीके और नुक्से बताये गये. कैदियों से कहा गया कि किसी भी सूरत में भगदड़ से बचें. भगदड़ नहीं होने दें, अफवाहों से बचें और जहां भी सुरक्षित स्थान मिलता है दीवार से हट कर लेट जायें. इससे भूकंप के खतरे टल जायेंगे. जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बक्सर केंद्रीय कारा में मंगलवार को भूकंप जागरूकता को लेकर करीब 300 कैदियों के बीच लोगों को जागरूकता से जोड़ा गया. और जगह-जगह पोस्टर भी चिपकाये गये और कैदियों के बीच पंपलेट भी बांटे गये. इस मौके पर जेल अधीक्षक संजय कुमार चौधरी, जेल उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह समेत सभी कक्षपाल और सैकड़ों कैदी मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद एक मॉल ड्रील का आयोजन किया गया. यह करीब 10 मिनट तक चला. जिसे थोड़ी देर के लिए लगा कि जेल में भूकंप आ गया है.लोग भागते नजर आये.सबसे ज्यादा बुजुर्ग कैदी और बूढ़े कैदियों को इस मॉक ड्रील से बचाने की कोशिश की गयी ताकि भूकंप में उन्हें जीवन मिल सके.बिजली चोरी करनेवालों पर एक लाख जुर्मानाबक्सर. बिजली चोरी मामले में शहर के दो ठिकानों पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने छापामारी की और एक लाख से अधिक रुपये का जुर्माना भी लगाया. गोला बाजार में संतोष कुमार गुप्ता के घर छापामारी की गयी तो पता चला कि बिना मीटर के बिजली खर्च कर रहे हैं. इसके एवज में छापामार टीम ने उन पर 35 हजार 864 रुपये का जुर्माना किया. वहीं, नयी बाजार इलाके में अशोक कुमार के प्रतिष्ठान पर जब छापामार दस्ता पहुंचा तो लोगों को देखते सभी कर्मचारी भागने लगे. बाद में बिजली अधिकारियों ने उन पर 70 हजार 919 रुपये का जुर्माना ठोका.जुआ खेलने का विरोध करने पर मारपीटबक्सर. नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित स्टेट बैंक के पास सोमवार की देर शाम एक घर में घुस कर कुछ लोगों ने मारपीट की. और घर के व्यक्ति आनंद केसरी को जख्मी कर दिया. इस संबंध में आनंद केसरी ने नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करा कर करीब 50 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है जिसमें कहा है कि उनके घर के परिसर में प्रवेश कर कई लोग लगातार जुआ खेलते थे. विरोध करने पर सोमवार की शाम इन लोगों ने लाठी-डंडे से लैस होकर उन पर हमला कर दिया और मारपीट कर दी.शिवपुरी मुहल्ले में दो घरों में एक साथ चोरीकरीब 10 लाख की संपत्ति ले उड़े चोर फोटो-16-बिखरे सामान को देखते लोग बक्सर. नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मुहल्ले में सोमवार की रात उषा सदन में चोरी हो गयी. जिसमें 2 लाख रुपये नगद और 10 तोला सोने के गहने जिसकी कीमत 3 लाख रुपये ले गये. जिस समय चोरी हुई उस समय घर सुनसान था और घर में रहने वाली वृद्ध महिला उषा सिन्हा अपने मायके कोटवा नारायणपुर, यूपी गयी हुई थी. लौटने के बाद सुबह में देखा कि उनके घर पर सारा सामान बिखरा पड़ा है. जिसके बाद उन्होंने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोरों ने बाद में किराये पर रह रहे पप्पू पांडेय के घर भी हाथ साफ कर दिया.पप्पू पांडेय भी कोटवा नारायणपुर यूपी के ही रहने वाले हैं और जजमनका करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. इनके घर से भी चोरों ने 2 लाख के जेवर और 2 लाख नगद की राशि चोरी कर ली. ज्ञात हो कि उषा सिन्हा अकेले ही उस मकान में रहती हैं और उनके पति का देहांत काफी दिन पहले हो गया था. इसकी भनक आसपास में थी. जिसके कारण सुनसान पाकर चोरों ने आराम से पूरी रात सामान को खंगाल दिया.अब तक इस मामले में पुलिस कुछ भी नहीं कर पायी है और न ही पुलिस को सुराग लगा है. 5.सुरक्षा गार्ड से मारपीट, प्राथमिकी दर्जबक्सर. एचडीएफसी बैंक के पीपी रोड शाखा स्थित एटीएम पर तैनात सुरक्षा गार्ड आनंद कुमार ओझा ने नगर थाना में जयप्रकाश समेत तीन अन्य युवकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. सुरक्षा गार्ड ने प्राथमिकी में लिखा है कि सोमवार को जयप्रकाश ने उनके साथ कुछ लोगों के साथ आकर मारपीट की. मारपीट का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें