कला की जादूगरी दिखाने की तैयारी कर रहे कलाकार- 77 वें स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर सज रहा आर्ट कॉलेज- 25 जनवरी को समारोह के दौरान आर्ट एग्जिबिशन का भी होगा उद्घाटनलाइफ रिपोर्टर, पटनाआर्ट कॉलेज का 77वां फाउंडेशन डे 25 जनवरी को होने वाला है. फाउंडेशन डे जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे कॉलेज में रौनक बढ़ती जा रही है. मंगलवार को बारिश के बावजूद स्टूडेंट्स कॉलेज आये थे और वहां की दीवारों को अपने रंगों व क्रिएटिविटी से सजाने में लगे हुए थे. कॉलेज के प्रवेश द्वार से लेकर कैंपस की दीवारों तक को वे बेहद खूबसूरत पेंटिंग्स से सजा रहे थे. दीवार पर मधुबनी पेंटिंग बना कर उसे ग्रामीण लुक दिया जा रहा है, तो कॉलेज में कार्यक्रम स्थल के दाहिने साइड बुद्ध के जन्म से लेकर मृत्यु तक की कहानी को पेंटिंग के जरिये दर्शाया जा रहा था. मंगलवार को कॉलेज से लेकर हॉस्टल तक में स्टूडेंट्स अपने-अपने काम में व्यस्त नजर आये. हॉस्टल के कमरे में विशेंद्र नारायण सिंह प्रदर्शनी में प्रदर्शित होने वाले अपनी पेंटिंग को फाइनल टच देने में व्यस्त थे. वे अपनी कूची से ग्रामीण दुर्गा को दिखा रहे हैं. वहीं दिव्या सिंह, सिन्नी व कल्पना तीनों मिल कर पुराने जमाने की खूबसूरत कलाकृतियां दीवार पर उकेर रही थीं. कॉलेज के अन्य स्टूडेंट्स भी अपने-अपने तरीके से तैयारी में लगे दिखायी दिये. सभी की एक ही इच्छा थी कि स्थापना दिवस के कार्यक्रम में कोई कसर न रह जाये. मुख्य गेट पर यक्षिणी और पोर्टिको में मद्रास की अप्सरा करेंगी स्वागतकला के विभिन्न रूपों को देखना हो, तो 25 जनवरी को आर्ट कॉलेज अवश्य जायें. अद्भुत और मनमोहक नजारा आपका मन मोह लेगा. इस बार ट्रेडिशनल थीम पर कॉलेज को सजाया जा रहा है. ग्रामीण परिवेश के साथ शांति का मैसेज भी दिया जायेगा. इसी थीम को ध्यान में रखते हुए कॉलेज के मुख्य गेट पर दोनों तरफ थरमोकोल से बनी सात फुट की यक्षिणी नजर आयेगी. सौंदर्य थीम पर तोरण द्वारा बनाया गया है. कॉलेज के पोर्टिको में कला के विभिन्न रूप देखने को मिलेंगे. पोर्टिको को अशोक स्तभ का लुक दिया जा रहा है तथा पास ही अमित कुमार व लक्ष्मण शुक्ला ने सौंदर्य पर काम करते हुए ‘मद्रास की अप्सरा’ को दर्पण में दिखाया है. इससे कला को संरक्षित करने का मैसेज दिया जायेगा. कलाकारों को भी बढ़ावा मिलना चाहिएअमित ने कहा कि अप्सरा को दर्पण में दिखाने का मुख्य कारण यह बताना है कि कला सौंदर्य से परिपूर्ण है व इसमें सभी गुण हैं. पुरानी सभ्यता व सभी कलाओं के संरक्षण के साथ ही कलाकारों को भी बढ़ावा मिलना चाहिए. इस बार आपको मधुबनी पेंटिंग आकर्षित करने वाली है. मधुबनी पेंटिंग को फाइनल टच देने का काम चल रहा है. इस बार यह अलग रूप में दिखेगी. अब तक एक श्रृंखला के तहत मधुबनी पेंटिंग बनती थी, पर इस बार अलग-अलग रंग रूप व ग्रामीण परिवेश को भी शामिल कर बनाया जा रहा है, जो मन मोह लेगा आपका. आर्ट गैलरी का होगा उद्घाटनकॉलेज के 76वें स्थापना दिवस पर आर्ट गैलरी की नींव रखी गयी थी, जिसका 77वें स्थापना दिवस पर उद्घाटन होना है. हालांकि अभी गैलरी का काम बाकी है, पर स्थापना दिवस पर इसका उद्घाटन कर दिया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह करेंगे. मौके पर पीयू कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री, ब्रजेश मलहोत्रा, संजीव सिन्हा, डॉ डीएस गंगवार, कॉलेज के प्राचार्य प्रो चंद्रभूषण श्रीवास्तव के साथ कॉलेज के अन्य टीचर व कर्मचारी मौजूद रहेंगे. इस मौके पर पुराने कलाकार व कॉलेज के पुराने स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम 25 से 27 जनवरी तक चलेगा. स्थापना दिवस पर लगने वाले प्रदर्शनी में हर विभाग के चार-चार स्टूडेंट्स को 27 जनवरी को सम्मानित किया जायेगा.
BREAKING NEWS
कला की जादूगरी दिखाने की तैयारी कर रहे कलाकार
कला की जादूगरी दिखाने की तैयारी कर रहे कलाकार- 77 वें स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर सज रहा आर्ट कॉलेज- 25 जनवरी को समारोह के दौरान आर्ट एग्जिबिशन का भी होगा उद्घाटनलाइफ रिपोर्टर, पटनाआर्ट कॉलेज का 77वां फाउंडेशन डे 25 जनवरी को होने वाला है. फाउंडेशन डे जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे कॉलेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement