13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैलेंद्र, नीरो, अमित, गीता, रवद्रिं, संतोष, फकरूद्दीन जीते

शैलेंद्र, नीरो, अमित, गीता, रविंद्र, संतोष, फकरूद्दीन जीते प्रतिनिधि, बेनीपुर. नगर परिषद चुनाव को लेकर मंगलवार को ही मतगणना में कई पार्षदों ने फिर से जीत का सेहरा पहना. वहीं कई नये प्रत्याशियों को मात खानी पड़ी. वार्ड संख्या 1 से पूर्व पार्षद शैलेंद्र सदा ने दाहु सदा को 194 मतों से पराजित कर अपनी […]

शैलेंद्र, नीरो, अमित, गीता, रविंद्र, संतोष, फकरूद्दीन जीते प्रतिनिधि, बेनीपुर. नगर परिषद चुनाव को लेकर मंगलवार को ही मतगणना में कई पार्षदों ने फिर से जीत का सेहरा पहना. वहीं कई नये प्रत्याशियों को मात खानी पड़ी. वार्ड संख्या 1 से पूर्व पार्षद शैलेंद्र सदा ने दाहु सदा को 194 मतों से पराजित कर अपनी कुर्सी बचाने में कातयाबी हासिल किया. शैलेंद्र को कुल 416 तो दाहु को 222 मत मिला. वार्ड 2 के पूर्व पार्षद नीरो देवी ने रीता देवी को 308 मतों से सिकस्त देकर पुन: पार्षद बनने में कामयाबी हासिल कर लिया. नीरो को 462 तो रीता को 154 मत मिला. वार्ड 3 से अमित कुमार ठाकुर ने निवर्तमान पार्षद विनोद सहनी को 103 मतों से पराजित कर उन्हें कुर्सी से बेदखल कर दिया. अमित को 394 तो विनोद को मात्र 291 मत प्राप्त हुआ. वार्ड 4 से कनीजा खातून ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी फूलो देवी को 191 मतों से पराजित कर दूसरी बार भी अपनी कुर्सी पर कायम रही. कनीजा को 464 तो फूलो देवी को 273 मत मिला. वार्ड संख्या 6 से गीता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सहीना खातून को 116 मतों से पराजित कर पहली बार बाजी मार ली. गीता को 376 तो सहीना को 262 मत मिला है. जबकि इस वार्ड के पूर्व पार्षद रूबी खातून तीसरे स्थान पर रहे. वार्ड संख्या 7 से रविंद्र कुमार मिश्र ने खालीद अहमद को 159 मतों से मात देकर पहली बार बाजी मार लिया. रविंद्र कुमार को 382 तो खालिद अहमद को 223 मत मिला. इस वार्ड के पूर्व पार्षद डॉ एसएम अली इमाम ने वार्ड बदलकर वार्ड संख्या 5 में चले गये. वार्ड 8 के निवर्तमान पार्षद संतोष झा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आनंद कुमार झा को 267 मतों से पराजित कर एकबार फिर अपना कुर्सी बचाने में कामयाबी हासिल कर लिया. संतोष झा को 552 तो आनंद को 285 मत मिला. वार्ड 9 के जफरूद्दीन खां ने गुणानंद झा को 113 मतों से पटखनी देकर एक बार फिर अपनी कुसी्र पर बने रहने में कामयाबी हासिल किया. जफरूद्दीन को 379 तो गुणानंद को 266 मत मिला. वार्ड संख्या 10 से देवनारायण यादव ने बौआजी झा को 96 मतों से पराजित कर इस बार नप में अपना जगह बना लिया. श्री यादव को 316 तो बौआजी को 220 मत मिला. इस वार्ड के पूर्व पार्षद सह बौआजी के सगे भाई सीताराम झा को इस बार मतदाताओं ने सिरे से नकार दिया. इन्हें मात्र 84 मत मिला है. वार्ड 11 के पूर्व पार्षद अमरनाथ झा ने अपने छोटे भाई गंगानाथ झा को 45 मतों से पटखनी देकर एक बार पुन: अपना कुर्सी बचाने में कामयाब रहे. अमरनाथ झा को 275 तो गंगा को 230 मत मिला. वार्ड 12 से रेखा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्यामा देवी को 140 मतों से पराजित कर पार्षद की कुर्सी पर आसीन हुई. रेखा को 584 तो श्यामा को 444 मत मिला. इस वार्ड के पूर्व पार्षद मनी देवी का नामांकन रद्द होने से वे चुनाव से बाहर रह गये थे. वार्ड संख्या 13 के शाहजहां खातून ने चंद्रा देवी को 220 मतों से मात देकर एक बार फिर अपना कुर्सी बचा ली. शाहजहां को 585 तो चंद्रा देवी को 365 मत मिला. वार्ड संख्या 14 के राधिका देवी ने रीना देवी को 63 मतों से पराजित कर कुर्सी बचाने में एक बार फिर कामयाब हुये. राधिका को 554 तो रीना को 491 मत मिला. वार्ड संख्या 15 के बेबी ठाकुर ने कविता देवी को 235 मतों से पराजित कर पुन: अपनी कुर्सी को बरकरार रख ली. बेबी को 497 तो कविता को 262 मत मिला. वार्ड संख्या 16 से उमेश यादव ने विकास कुमार यादव को 67 मतों से पराजित किया. उमेश यादव को 282 तो विकास को 215 मत मिला. विकास अपने पिता सह पूर्व पार्षद जीवछ यादव की विरासत को कायम नहीं रख सका. वार्ड संख्या 17 के रेणु देवी ने कामिनी देवी को 158 मतों से पराजित कर एक बार फिर पार्षद बनने में कामयाब रही. रेणु को 492 तो कामिनी को 337 मत मिला. वार्ड संख्या 18 के रंजना देवी ने संजू देवी को 116 मतों से परिाजत कर अपनी कुर्सी को बचा ली. रंजना को 456 तो संजू को 340 मत मिला. वार्ड 19 के विनोद मंडल ने अब्दुल हलीम को 321 मतों से मात देकर कुर्सी बचा लिया. विनोद को 587 तो हलीम को 266 मत मिला. वार्ड 20 से जीनतून निशा ने पहली बार पार्षद बनने में कामयाब रही. निशा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नूरी खानम को 137 मतों से मात दिया. निशा को 464 तो खानम को 327 मत प्राप्त हुआ. वार्ड संख्या 21 से बबीता देवी ने सीमा देवी को 233 मतों से पराजित कर अपनी जेठानी की वारिस बनने में कामयाब रही. बबीताको 438 तो सीमा को 205 मत मिला. इस वार्ड के पूर्व पार्षद रेणु देवी को दो से अधिक बच्चा के मां होने के कारण चुनाव लड़ने से वंचित रहना पड़ा था. वार्ड संख्या 22 से हसीना खातून ने रामनरेश कमति को 363 मतोंसे पराजित कर पूर्व पार्षद सह अपने ससुर मो सेखावत का विरासत को थामने में कामयाब रही. हसीना को 506 तो रामनरेश को 148 मत मिला. वार्ड 23 के पूर्व मुख्य पार्षद सुरेंद्र कुमार झा ने अपने प्रतिद्वंदी सुधीर कुमार झा को 399 मतों से पटखनी देकर पुन: पार्षद बने. सुरेंद्र को 798 तो सुधीर को 399 मत मिला. नगर परिषद के 27 वार्डों में सर्वाधिक मतों के अंतराल से जीत हासिल किया. वार्ड 24 के शाहनाज खतून ने भी अपनी कुर्सी बचा लिया. उन्होंने मीना देवी को 183 मतों से मात दिया है. शाहनाज को 556 तो मीना को 373 मत मिला. वार्ड 25 के महेंद्र पासवान ने भी अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे. उन्होंने सुशील कुमार दास को 80 मतों से पराजित किया. महेंद्र को 443 तो सुशील को 363 मत मिला. वार्ड 26 से नूर आलम ने जीत हासिल कर अपने पिता सह पूर्व पार्षद का वारिस बना. नूर आलम को 487 तो सनोज शर्मा को 428 मत मिला. वार्ड 27 के संयोगिता देवी ने पुन: पार्षद बनने में कामयाब रही. उन्होंने नेहा कुमारी को 179 मतों से मात दिया. संयोगिता को 265 तो नेहा को 186 मत मिला. वार्ड 29 से बलराम झा ने अरूण कुमार झा को 90 मतों से पराजित कर दिया. बलराम को 435 तो अरूण को 345 मत लिा. पूर्व में इस वार्ड का प्रतिनिधित्व बलराम के भतीजा कृष्ण कुमार झा कर रहे थे जो इस बार चुनावी जंग में नहीं थे. वार्ड संख्या 5 एवं 28 से डा. एसएम अली इमाम एवं दिला देवी को निर्विरोध घोषित कर दिया गया. बॉक्स :::::::::::::::::::ये हैं बेनीपुर के नव निर्वाचित पार्षद 1. शैलेंद्र सदा2. नीरो देवी 3. अमित कुमार ठाकुर 4. कनीजा खातुन 5. एसएम अली इमाम 6. गीता देवी7. रविंद्र कुमार मिश्र8. संतोष कुमार झा 9. जफीरूद्दीन 10. देवनारायण यादव 11. अमरनाथ झा 12. रेखा देवी 13. शाहजहां खातुन 14. राधिका देवी 15. बेबी ठाकुर 16. उमेश यादव17. रेणु देवी 18. रंजना देवी 19. विनोद मंडल 20. जीनतुन निशां21. बबीता देवी 22. हसीना खातुन 23. सुरेंद्र कुमार झा 24.शाहनाज खातुन 25. महेंद्र पासवान 26. नूर आलम 27. संयोगिता 28. दिला देवी 29. बलराम झा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें