22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों के खिलाफ रेलकर्मियों ने दिया धरना

सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों के खिलाफ रेलकर्मियों ने दिया धरनासीवान . सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों के खिलाफ मंगलवार को रेलकर्मियों ने सहायक इंजीनियर के कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया.ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडेरेशन के आह्वान पर एनइ रेलवे मजदूर यूनियन सीवान शाखा ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को पहले […]

सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों के खिलाफ रेलकर्मियों ने दिया धरनासीवान . सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों के खिलाफ मंगलवार को रेलकर्मियों ने सहायक इंजीनियर के कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया.ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडेरेशन के आह्वान पर एनइ रेलवे मजदूर यूनियन सीवान शाखा ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को पहले दिन धरने का आयोजन किया.शाखा मंत्री शशिकांत तिवारी ने बताया कि सातवें वेतन आयोग में कई विसंगतियां हैं, जो रेलकर्मचारियों के हित में नहीं हैं. उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट में कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18 हजार व अधिकतम ढाई लाख रुपये रखा गया है. उपरी सीमा तो ठीक है, लेकिन न्यूनतम सीमा काफी कम है.उन्होंने बताया कि इसके अलावा हाउस रेंट में कटौती, एडवांस रुपये लेने पर ब्याज देने व नेशनल पेंशन स्कीम को खत्म करना कर्मचारियों के हित में नहीं है. उन्होंने बताया कि यह धरना व प्रदर्शन का कार्यक्रम तीन दिनों तक होना है. सोमवार को कार्यक्रम का पहला दिन है. मौके पर अब्दुल मजीद खां, विनोद रंजन, अमित मिश्रा, अनिल कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार, मुकेश कुमार सिंह, शिरोमणि प्रसाद, अनिल कुमार, सत्यनारायण प्रसाद आदि उपस्थित थे.चालू हो गया सदर अस्पताल का पुराना ओटीसीवान. सदर अस्पताल का पुराना ओटी, जो सदर अस्पताल में हुई तोड़-फोड़ की घटना में क्षतिग्रस्त हो गया था, अब चालू हो गया है. सदर अस्पताल में प्रसव कराने आनेवाली महिलाओं के जटिल प्रसव का सिजेरियन अब आसानी से हो रहा है. सदर अस्पताल का यह पुराना ओटी 20 अप्रैल से तोड़-फोड़ की घटना के बाद बंद था. इससे सदर अस्पताल में दुर्घटना में घायल आनेवाले मरीजों का अच्छे तरीके से प्राथमिक उपचार नहीं हो पाता था. अस्पताल प्रशासन ने हालांकि नये ओटी में कुछ मरीजों का ऑपरेशन करने के लिए संसाधन उपलब्ध करा दिये थे, लेकिन इससे काम नहीं चलता था. पुराने ओटी के चालू होने के बाद अब मरीजों काे ओटी की सुविधा मिल रही है.17 फेरों में चलेगी सहरसा-अमृतसर के बीच विशेष जनसाधारणसीवान . रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए सहरसा व अमृतसर के बीच 05209/05210 सहरसा-अमृतसर-सहरसा जनसाधारण विशेष ट्रेन 17 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है. यह विशेष ट्रेन 21 जनवरी से 28 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार, गुरुवार व रविवार को चलेगी. इस गाड़ी का परिचालन नियमित गाड़ी 05209/05210 जनसेवा एक्सप्रेस की तरह ही होगा. इस विशेष ट्रेन के रास्ते, ठहराव व सरंचना नियमित ट्रेन 05209/05210 जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन की तरह ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें