इंटरनेट रेडियो पर कौन से गाने कहां बज रहे हैं?
अब इतने सारे रेडियो स्टेशन पर इतने गाने बज रहे हैं तो उनकी ख़बर कौन रख सकता है?
लेकिन http://onrad.io की मदद से ऐसा करना अब संभव है. हर तीन सेकेंड में ये एक लाख से भी ज़्यादा ऑनलाइन रेडियो स्टेशन में से ढूंढ कर आपके पसंदीदा गानों के बारे में आपको बता सकता है.
इस ऐप को अपने एंड्राइड (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sixsecondradio)
या एेपल (https://itunes.apple.com/us/app/6-seconds-music/id973705001?mt=8)
स्मार्टफ़ोन पर इनस्टॉल कर लीजिए और उसके बाद आप अपने पसंद के गानों के बारे में ये भी जान सकते हैं कि ये सभी रेडियो स्टेशन पर कितनी बार बजा है और ये फिर कब बज सकता है.
लेकिन इससे भी बढ़िया बात ये है कि यहां पर आप अपने लिए नोटिफ़िकेशन भी सेट कर सकते हैं.
अगर आपकी पसंद का कोई गाना इस इंटरनेट रेडियो स्टेशन पर बजे तो आपको नोटिफ़िकेशन मिल सकता है और अपने स्मार्टफ़ोन के ज़रिए आप तुरंत उस इंटरनेट रेडियो स्टेशन पर ट्यून कर सकते हैं.
गूगल या ऐपल म्यूज़िक की तरह आपके लिए कोई सब्सक्रिप्शन फ़ीस नहीं हैं.
रेडियो के माध्यम से लोग दूर-दूर तक पहुंच सकते हैं. टेलीविज़न और अख़बार की तरह रेडियो सीमित लोगों तक नहीं पहुंचता है.
इंटरनेट के आ जाने के बाद अब दुनिया के हर कोने तक रेडियो पहुंच सकता है, अगर उसे पसंद करने वाले उसे सुनना चाहते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)