13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी भारत के विकास पर पूरा ध्यान : नरेंद्र मोदी

गोवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल होने वाले असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज गोवाहाटी में एक जनसभा काे संबोधित किया. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके असम दौरे से कांग्रेस में तूफान आ गया है. उन्होंने कहा कि अगर देश के पूर्वी हिस्से का भी विकास हुआ होता तो […]

गोवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल होने वाले असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज गोवाहाटी में एक जनसभा काे संबोधित किया. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके असम दौरे से कांग्रेस में तूफान आ गया है. उन्होंने कहा कि अगर देश के पूर्वी हिस्से का भी विकास हुआ होता तो युवाओं को अपना घर छोड़ पश्चिमी राज्यों में नौकरी करने नहीं जाना होता.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिमी भारत की तरह पूर्वी भारत का भी विकास हो. जितनी प्राकृतिक संपदा यहां है, उतनी देश में कई नहीं है. जहां रॉ मैटेरियल होता है, वहीं विकास की संभावना है. प्राकृतिक संपदा का उपयोग करते हुए इस राज्य को विकास की नयी उंचाइयों पर ले जाना है.

मोदी ने कहा कि असम के पास क्या नहीं है. पानी व संपदा का भंडार है. उन्होंने सवाल उठाया कि असम की स्थिति किसने खराब की? उन्होंने जनसमूह से पूछा कि असम को ऐसा ही रहने देना चाहिए या तेज गति से विकास करने वाला असम चाहिए.

यहां के किसान, यहां के मजदूर, इन सब के लिए उज्ज्वल भविष्य हो, ऐसाअसम चाहिए. पीएम ने कहा कि आज दुनिया में वर्ल्ड बैंक, आइएमएफ से एक ही आवाज उठ रही कि तेज गति से विकास करने वाला देश है भारत.

इतने कम समय में आज देश में एफडीआइ में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

यहां के युवाओं को रोजगार चाहिए, इसके लिए हमारी सरकार एक बात पर बहुत ध्यान केंद्रित कर आगे बढ़ रही है, विकास, विकास और विकास.

पीएममोदी ने कहा कि इतने साल हो गये लेकिनरेलवेका विकास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अगर ब्राडगेजनहीं होगा तो देश के दूसरे हिस्सों से कनेक्टेविटी कैसे होगी.

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले बजट में केंद्र सरकार ने रेलवे का सबसे ज्यादा बजट पूर्वोत्तर के लिए लगाया. उन्होंने कहा कि नार्थइस्ट से विकास की नयी संभावनाएं उत्पन्न हो सकती है.

पीएम मोदी ने कहा कि देश को आगे ले जाने की ताकत हिंदुस्तान के पूर्वी हिस्से में है, जिसमें असम प्रमुख है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार ने एक्ट इस्ट पॉलिसी पूर्वी राज्यों के लिए बनायी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरित क्रांति में पहले पंजाब, हरियाणा ने भूमिका निभाई. देश का पेट भरा. अब हिंदुस्तान में दूसरी हरित क्रांति होने वाली है,जो पूर्वी इलाके में होगी. असम मेंहोगी. पीएम मोदी ने कहा कि यहां इतना पानी है, उर्वर भूमि है, मेहनतकश किसान हैं. अगर आधुनिक विज्ञान का उपयोग किया जाये तो कितना विकास हो सकता है.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं सिक्किम से आ रहा हूं, वहां देश भर के कृषि मंत्रियों व कृषि सचिवों को बुलाया और मंथन किया कि खेती को कैसे उन्नत बनाया जाये. उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पर हिंदुस्तान कैसा हो?

पीएम मोदी ने कहा कि मेरी इच्छा है कि जब 2022 में देश आजादी का 75 साल मनाये तब हमारे किसान की आय दोगुणी हो जाये. उन्होंने कहा कि यह चुनौती भरा काम है, लेकिन संकल्प लेकर आगे चलें तो संभव है.

पीएम मोदी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस के विस्तान की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सिक्किम आॅर्गेनिक राज्य बन गया है, हर कोई बीमारी से बचने के लिए ऐसे उत्पाद चाहता है. अगर दुनिया में इतनी मांग है तो क्यों नहीं इसका लाभ पूर्वोत्तर को मिले.

उन्होंने कहा कि हमें राज्य को आगे लेकर चलना है, दुनिया की कोई ताकत असम को रोक नहीं सकती. पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं युवाओं की बात करता हूं, तो मुझे लाखों युवा सामने बैठे नजर आते हैं. लेकिन, कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जहां युवा का मतलब अपने बेटे बेटी हैं. उन्होंने कहा कि हमने टीम इंडिया का बीड़ा उठाया है. उन्होंने कहा कि जिस देश के पास 65 प्रतिशत लोग 35 साल से कम के हों, वह क्या नहीं कर सकता.

पीएम मोदी ने कहा कि अभी मैंने स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम किया, जिसमें युवा आये थे, उसमें असम के भी लोग थे. उन्होंने कहा कि उनमें गजब की प्रतिभा है.

पीएम ने कहा कि बिहू पर्व को आपने मना लिया है, आपके साथ मेरी शुभकामनाएं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें