मधुबनी : बीजेपी नेता और अपनी पार्टी से सस्पेंडेड दरभंगा के सांसद कीर्ति आजाद ने अब पार्टी से सवाल किया है. कीर्ति का साफ कहना है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरी तरह गलतफहमी के शिकार हैं. उन्हें फीडबैक भी गलत दी गयी है. हालांकि कीर्ति ने यह भी कहा कि अमित शाह एक अच्छे व्यक्ति हैं और दरभंगा आने पर उनसे बहुत अच्छी तरह और अच्छे माहौल में मुलाकात हुई थी. कीर्ति आजाद का कहना है कि भ्रष्टाचार का खुलासा करना या फिर उसे उजागर करना किस तरीके से पार्टी विरोधी गतिविधी कही जा सकती है.
कीर्ति ने डीडीसीए मामले पर सीबीआई के साथ दिल्ली पुलिस पर भी जमकर हमला बोला. कीर्ति का कहना है कि दिल्ली पुलिस हो या फिर सीबीआई यह दोनों संस्थायें दबाव में काम कर रही हैं. मीडिया से बातचीत में कीर्ति का कहना था कि डीडीसीए घोटाले के मामले में सीबीआई के साथ-साथ दिल्ली पुलिस को भी कई अहम जानकारी और सबूत सौंपे गये हैं. लेकिन सबूतों को उजागर नहीं किया जा रहा है. कीर्ति ने यह अनुमान लगाते हुए कहा कि सीबीआई निदेशक पर हो सकता है कि दबाव हो या फिर निदेशक ही दबाव बना रहे हों. गौरतलब हो कि पार्टी विरोधी कीर्ति के बयानों को देखते हुए उन्हें पार्टी ने निलंबित कर दिया है.