17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमिर खान की फिल्म दंगल में निभायेगी रेफरी की भूमिका

साहिबगंज की बेटी ने हासिल किया बड़ा मुकाम साहिबगंज : शहर के पचगढ़ गांव में रहने वाली अरुण विश्वकर्मा की बड़ी बेटी नमिता कुमारी ने कुश्ती पर आधारित आमिर खान की फिल्म दंगल में रेफरी की भूमिका में नजर आयेगी. इसकी घोषणा से नमिता के पिता में खुशी का लहर है. हार्डवेयर के दुकान चलाने […]

साहिबगंज की बेटी ने हासिल किया बड़ा मुकाम
साहिबगंज : शहर के पचगढ़ गांव में रहने वाली अरुण विश्वकर्मा की बड़ी बेटी नमिता कुमारी ने कुश्ती पर आधारित आमिर खान की फिल्म दंगल में रेफरी की भूमिका में नजर आयेगी. इसकी घोषणा से नमिता के पिता में खुशी का लहर है.
हार्डवेयर के दुकान चलाने वाले पिता अरुण विश्वकर्मा, माता बेबी शर्मा, बहन अस्मिता, पूजा व भाई आर्यन ने बताया कि नमिता को फिल्म में देखने के लिए अभी से ही उत्साहित हैं. दो कमरे के मकान में रह रहे पिता अरुण विश्वकर्मा व माता बेबी ने बताया कि क्लास तीन तक की पढ़ाई संत जोसेफ में हुई. इसके बाद वर्ग 4 से 8 तक मध्य विद्यालय पुलिस लाइन, 10वीं गर्ल्स हाई स्कूल से पास की. इंटरमीडिएट राजस्थान इंटर विद्यालय व बीए साहिबगंज कॉलेज से पास की हैं. शुरू से ही खेलकूद में इसकी रुचि थी. जिला स्कूल में कुरसी रेस, साइकिल रेस, मैराथन तथा डे बोर्डिंग में भाग लेते रहती थी.
जीत चुकी है कई पदक
2007 में जूनियर नेशनल श्रीनगर में कांस्य पदक, 2012 में नेंशनल चैम्पियन पटना में ब्रांउज , 2015 जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्राजील कोच बनकर गयी. 15 जनवरी से 31 मार्च 2016 तक सिनियर रिओ प्रतियोगिता लखनउ में ओलपिंक कोच में चयन, साथ ही 2008 से 2014 तक कुश्ती प्रतियोगिता स्टेट में गोल्ड मेडल, तथा तीन बार झारखंड केशरी से नवाजी गयी. एनआइएस केरल में भी प्रशिक्षण ली हैं.
कहती हैं नमिता
नमिता कहती है कि साहिबगंज में हो रही कुश्ती प्रतियोगिता को देखकर उन्हे कुश्ती खेलने का प्रेरणा मिली. इस कार्य में उनके माता पिता का योगदान काफी रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें